नई दिल्ली: पर्यावरण सहायकों के लिए काम करने के बाद बैठने और खाना खाने के लिए सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया गया. बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पर्यावरण सहायक सुबह 5 बजे ही उठकर अपनी ड्यूटी करने के लिए पहुंच जाते हैं.
महिला /पुरूष कर्मचारी अपने निर्धारित स्थान पर सुबह 6.30 बजे पहुंच जाते हैं. काम करने के बाद उन्हें बैठने और कपड़ा बदलने आदि की सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. कर्मचारियों को लंच भी पार्क और सड़क के किनारे करना पड़ता है.
कर्मचारियों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए ही सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया गया. केंद्र बनने से उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, हर सुविधा उपलब्ध होंगी. निगम के सभी वार्ड में कर्मचारियों के लिए सुविधा केंद्र बनाने का प्रस्ताव है.