नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. दिल्ली में करीब 200 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें से करीब 60 सरकारी अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर हैं. वहीं 140 के करीब प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है.
दिल्ली में नहीं आयी है पेंडेमिक स्थिति
राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि अभी स्थिति बेहतर नहीं हुई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फाइनेंस सेक्रेट्री डॉक्टर अनिल गोयल राजधानी में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन बेहद आवश्यक है. वहीं हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा पेंडेमिक फेस को लेकर दिए गए बयान पर डॉक्टर ने कहा कि एंडेमिक और पेंडेमिक दोनों अलग-अलग स्थिति है.
पेंडेमिक स्थिति वह है, जब कोई भी चीज देशव्यापी या विश्वव्यापी हो. वहीं एंडेमिक स्थिति हम उसे कहते हैं, जब कोई एक बीमारी किसी व्यक्ति या फिर किसी एक ग्रुप में हो, लेकिन दिल्ली में कोरोना खत्म नहीं हुआ है हालांकी स्थिति बेहतर जरूर हुई है, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन इसे हम पेंडेमिक स्थिति नहीं कह सकते.
मौसम में बदलाव के बीच अपनी इम्यूनिटी का रखें ध्यान
डॉक्टर ने कहा कि सर्दियों के बाद गर्मी का मौसम आ गया है. वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है, इसके चलते मौसम बदलने का असर भी आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, खासतौर पर जो बीमार लोग हैं, बुजुर्ग और बच्चे हैं, उन्हें खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. क्योंकि मौसम का बदलाव आपकी इम्यूनिटी पर पड़ता है, इसीलिए आप अपनी इम्यूनिटी का खास ध्यान रखें. अपने खानपान के साथ ऐसे कपड़े पहने जो आपको हल्की ठंड और हवा से भी बचाएं.