नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनावी मैदान में हैं. लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले गंभीर अब राजनीति के मैदान पर हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में गंभीर ने दिल्ली की राजनीति के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर करारा पलटवार किया है.
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर धाकड़ बल्लेबाज गौतम ने 'गंभीर' अटैक किया. बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने कहा कि कई लोग उम्र से बढ़ते जाते हैं, लेकिन साथ ही उनका दिमाग घटता जाता है.
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चैंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ हुए विवादों के बारे में भी लिखा है. अफरीदी ने गौतम गंभीर की आलोचना करते हुए लिखा है कि , 'उनका अपना कोई व्यक्तित्व नहीं है और उनमें बहुत ज्यादा एटिट्यूड है'. जिसका जवाब ईटीवी भारत के जरिए गौतम गंभीर ने दिया है.