नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंदर आने वाले राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में 5 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया से शुरू होगी. जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं वो 12 अप्रैल तक दाखिला के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. छात्र को दाखिला प्रवेश के आधार पर मिलेगा. प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
प्रवेश परीक्षा में जिन छात्रों का सलेक्शन होगा उनके नाम की घोषणा 23 अप्रैल को दोपहर में की जाएगी. इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो 24 अप्रैल को ड्रा भी निकाला जाएगा.
मेरिट होगा आधार
बता दें कि राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में छठी क्लास में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी. जिसमें छात्र को न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, सामान्य ज्ञान, लैंग्वेज कंप्रिहेंसिव, हिंदी और अंग्रेजी में राइटिंग स्किल का टेस्ट देना होगा. प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र को 2 घंटे 20 मिनट दिए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे संबंधित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में घोषित किया जाएगा. साथ ही छात्र को एडमिशन मेरिट के आधार पर मिलेगा. एक सेक्शन में 35 बच्चे ही रखे जाएंगे.
22 स्कूलों में कुल 2240 सीटें होंगी
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अधीन आने वाले सरकारी स्कूल में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 के लिए दाखिला प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बार आरपीवीवी के 22 स्कूलों में छठी क्लास के लिए करीब 2,240 सीटें निर्धारित की गई है. एडमिशन प्रक्रिया की सारी जानकारी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से आप जान सकते हैं.