नई दिल्ली: दिल्ली हज कमेटी हज के सफर पर जाने वालों को उनकी रवानगी तक हर तरह की सुविधा हज कैंप में मुहैया करा रही है. इतना ही नहीं हाजियों के ठहरने, खाने पीने के साथ उनके सामान को बस तक पहुंचाने के लिए वालंटियर लगाए है.
महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से कैंप में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम भी किए गए हैं.
दिल्ली हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद आरफी ने ईटीवी भारत को बताया कि हज के सफर पर जाने वाले हाजियों के लिए हर साल की तरह इस बार भी हज मंजिल, दरगाह फैज इलाही परिसर के साथ-साथ रामलीला मैदान में ट्रांजिट कैंप बनाया गया है. जहां दिल्ली के अलावा दूर दराज के हाजियों के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप में हाजियों के रहने से लेकर नहाने, सोने के अलावा और भी कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
'ब्लॉक के हिसाब से बने कैंप'
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के मुताबिक ट्रांजिट कैंप में एक साथ आये घरवालों, कुनबे और एक ही जगह के लोगों के लिए पहली बार ब्लॉक सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें महिलाओं के लिए पर्दे के खास इंतजाम किया गया है.
इस तरह से एक साथ एक ही जगह से आये लोगों के भटकने की उम्मीद कम होती है और एक साथ रहने से दिक्कतें खुद ही कम हो जाती हैं. इस तरह से हज पर जाने वाली बुर्का नशीं महिलाओं के लिए खासा ख्याल रखा गया है.
हज ट्रांजिट कैंप में सुरक्षा के लिहाज से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा सिविल डिफेंस के वालंटियर को भी कैंप के अंदरूनी हिस्सों में तैनात किया गया है.
इसके अलावा पहली बार स्काउट गाइड के वालंटियर की भी तैनाती ट्रांजिट कैंप के अलावा आईजीआई के टर्मिनल 3 पर की गई है.
उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप में आने-जाने वालों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गेट पर जांच के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.
हाजियों के सामान की जांच के लिए इस बार स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है ताकि हाजियों का सामान जांच पड़ताल के बाद ही बसों में रखा जाए.