ETV Bharat / state

'मन की बात' में PM मोदी ने किया जिस मेहजबीन बानो का जिक्र, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - mehajbeen bano painting stall in hunar haat

हुनर हाट में पेंटिंग बनाने वाली दिव्यांग महिला मेहजबीन बानो को नई पहचान मिली. प्रधानमंत्री ने जब हुनर हाट को दौरा किया था तो वे मेहजबीन से मिले और बातचीत की. इतनी ही नहीं रविवार को मेहजबीन का जिक्र उन्होंने मन की बात में किया. इससे मेहजबीन बेहद खुश है. ईटीवी भारत ने मेहजबीन से खास बतचीत की.

etv bharat talk to mehajbeen bano whose name mentined by PM modi in man ki baat
महजबीन बानो ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में दिव्यांग मेहजबीन बानो ने पेंटिंग की स्टॉल लगाई है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के दौरान पहुंचे थे. मेहजबीन बानो बचपन से पेंटिंग बनाती आ रही है, और उनके तीन बच्चे हैं. खुद ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. ऐसे में हुनर के जरिए उन्होंने आज एक मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए वे केंद्र सरकार का धन्यवाद करती हैं.

महजबीन बानो ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मेहजबीन से मिले थे प्रधानमंत्री मोदी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मेहजबीन ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जब हुनर हाट का दौरा करने आए थे, तो उनकी नजर उनकी स्टॉल पर पड़ी और उन्होंने देखा कि में एक दिव्यांग हूं, और इतनी सुंदर-सुंदर पेंटिंग बना रही हूं. तो प्रधानमंत्री मुझसे मिलने के लिए मेरी स्टॉल पर आए और मुझसे बात की. मेहजबीन ने बताया कि वो आज बहुत खुश है प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की और आज मन की बात में भी उनका जिक्र भी किया.

हुनर हाट के जरिए मिला आजीविका कमाने का मौका

मेहजबीन बानो ने बताया कि हुनर हाट के जरिए उन्हें आजीविका कमाने का एक बेहतर मौका मिला है और आज उनके हुनर को हर कोई जान रहा है. उनका कहना था कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और 100 रुपये से उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू किया था, और आज उनके पास खुद का घर है.

नई दिल्ली: इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में दिव्यांग मेहजबीन बानो ने पेंटिंग की स्टॉल लगाई है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के दौरान पहुंचे थे. मेहजबीन बानो बचपन से पेंटिंग बनाती आ रही है, और उनके तीन बच्चे हैं. खुद ही अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं. ऐसे में हुनर के जरिए उन्होंने आज एक मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए वे केंद्र सरकार का धन्यवाद करती हैं.

महजबीन बानो ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

मेहजबीन से मिले थे प्रधानमंत्री मोदी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मेहजबीन ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जब हुनर हाट का दौरा करने आए थे, तो उनकी नजर उनकी स्टॉल पर पड़ी और उन्होंने देखा कि में एक दिव्यांग हूं, और इतनी सुंदर-सुंदर पेंटिंग बना रही हूं. तो प्रधानमंत्री मुझसे मिलने के लिए मेरी स्टॉल पर आए और मुझसे बात की. मेहजबीन ने बताया कि वो आज बहुत खुश है प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात की और आज मन की बात में भी उनका जिक्र भी किया.

हुनर हाट के जरिए मिला आजीविका कमाने का मौका

मेहजबीन बानो ने बताया कि हुनर हाट के जरिए उन्हें आजीविका कमाने का एक बेहतर मौका मिला है और आज उनके हुनर को हर कोई जान रहा है. उनका कहना था कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है और 100 रुपये से उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू किया था, और आज उनके पास खुद का घर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.