नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू (JNU) में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें जेएनयू में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक करीब 150 मामले सामने आए हैं. लेकिन वहां कोई भी कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था न होने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
यह भी पढ़ेंः-कैंपस में बनाए जाएं आइसोलेशन सेंटर, JNU एबीवीपी ने वीसी को लिखा पत्र
2 दिन लगेगा कोरोना टेस्टिंग कैंप
छात्रों द्वारा प्रशासन से लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन उनकी मांगों को कोई सुनने वाला नहीं था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने ये खबर प्रमुखता से चलाई, जिसके बाद अब कैंपस में 2 दिन का कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया है. जिससे छात्रों ने राहत की सांस ली है. इस खबर को दिखाने के लिए JNU के छात्र ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.