नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां एक तरफ दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन भी चिड़ियाघर में विदेशी पर्यटकों की इंट्री पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है.
चिड़ियाघर में विदेशी पर्यटकों पर लग सकती है रोक
वहीं अब चिड़ियाघर प्रशासन भी चिड़ियाघर में विदेशी पर्यटकों के एंट्री पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिड़ियाघर में काफी संख्या में विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए आते हैं और वहां कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन चिड़ियाघर में एहतियातन विदेशी पर्यटकों पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है.
रोजाना आते हैं 7 से 10 हजार पर्यटक
बता दें कि चिड़ियाघर में प्रतिदिन सात से दस हज़ार पर्यटक पहुंचते हैं जिसमें विदेशी पर्यटकों की भी संख्या होती है. ऐसे में किसी दूसरे में कोरोना वायरस ना फैले इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन विदेशी पर्यटक को पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस फैसले पर अमल हो सकता है.