ETV Bharat / state

लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण - Encroachment removed from Chandni Chowk metro

DMRC ने सोमवार को लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया. डीएमआरसी आगामी 17 जून तक ऐसे ही अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाएगी.

मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण
मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार को लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया. डीएमआरसी ने एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस जैसी कई अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से 17 जून तक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया है. दरअसल, यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर ठेले (रेहड़ी), विक्रेता, रिक्शा और अन्य अनधिकृत प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण से इन स्थानों पर यात्रियों को असुविधा होती है. इन्हीं असुविधाओं को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. डीएमआरसी समय-समय पर संबंधित एजेंसियों को इन मुद्दों के बारे में लिखता भी रहा है.

17 जून तक चलेगा अभियान: यह विशेष अतिक्रमण हटाने का अभियान 17 जून तक दैनिक आधार पर लाल किले के गेट नंबर 1, 2 और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के गेट नंबर 5 पर चलाया जायेगा. DMRC से मिली जारी जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे. इससे पहले पिछले महीने भी डीएमआरसी ने लगभग 11 मेट्रो स्टेशनों पर इसी तरह का विशेष अभियान चलाया था. ताकि वेंडरों, ई-रिक्शा और ऑटो आदि के कारण होने वाली अनधिकृत बाधा से पैदल मार्ग को साफ किया जा सके.

लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण
मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण

इसे भी पढ़ें: अवैध कब्जे पर चाला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, DLF मॉल के पास करोड़ों की जमीन को किया कब्जा मुक्त

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर साफ-सफाई और अनुशासित यात्रियों के व्यवहार को बनाए रखने पर काफी ध्यान दिया है. ये अभियान अब यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं कि स्टेशनों के बाहर के क्षेत्र किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त हों. बता दें कि तमाम मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मेट्रो स्टेशन के आसपास के अतिक्रमण के खिलाफ संबंधित विभाग को शिकायत करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार को लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया. डीएमआरसी ने एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली पुलिस जैसी कई अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से 17 जून तक मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू किया है. दरअसल, यह देखा गया है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर ठेले (रेहड़ी), विक्रेता, रिक्शा और अन्य अनधिकृत प्रतिष्ठानों के अतिक्रमण से इन स्थानों पर यात्रियों को असुविधा होती है. इन्हीं असुविधाओं को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. डीएमआरसी समय-समय पर संबंधित एजेंसियों को इन मुद्दों के बारे में लिखता भी रहा है.

17 जून तक चलेगा अभियान: यह विशेष अतिक्रमण हटाने का अभियान 17 जून तक दैनिक आधार पर लाल किले के गेट नंबर 1, 2 और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों के गेट नंबर 5 पर चलाया जायेगा. DMRC से मिली जारी जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे. इससे पहले पिछले महीने भी डीएमआरसी ने लगभग 11 मेट्रो स्टेशनों पर इसी तरह का विशेष अभियान चलाया था. ताकि वेंडरों, ई-रिक्शा और ऑटो आदि के कारण होने वाली अनधिकृत बाधा से पैदल मार्ग को साफ किया जा सके.

लाल किला और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण
मेट्रो स्टेशन के पास से हटाया गया अतिक्रमण

इसे भी पढ़ें: अवैध कब्जे पर चाला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, DLF मॉल के पास करोड़ों की जमीन को किया कब्जा मुक्त

डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर साफ-सफाई और अनुशासित यात्रियों के व्यवहार को बनाए रखने पर काफी ध्यान दिया है. ये अभियान अब यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं कि स्टेशनों के बाहर के क्षेत्र किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त हों. बता दें कि तमाम मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मेट्रो स्टेशन के आसपास के अतिक्रमण के खिलाफ संबंधित विभाग को शिकायत करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.