नई दिल्ली: राजधानी को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुल्हन की तरह सजाया गया था, लेकिन अब स्थिति वापस पुराने ढर्रे पर आती हुई दिख रही है. दरअसल जिन जगहों को सजाया गया गया था, वहां से न सिर्फ हरियाली गायब हो रही है, बल्कि सड़कें फिर से अतिक्रमण का शिकार होने लगी हैं.
दिल्ली के प्रगती मैदान में विभिन्न देश के राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों के लिए साज साज-सज्जा करने के साथ अतिक्रमण हटवाकर नियमित साफ सफाई कराई जा रही थी. साथ ही गमले रखकर क्षेत्र में हरियाली बढ़ाई गई थी और जगह-जगह मूर्तियां व फव्वारे भी लगाए गए थे. लेकिन अब सराय काले खां से प्रगति मैदान टनल तक करीब आधा दर्जन स्थानों पर रेहड़ी पटरी वालों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया है.
वहीं भैरो रोड पर जगह-जगह अवैध तरीके से दर्जनों दुकानें लगाई गई हैं. फुटपाथ पर लगी इन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए लोग अपने वाहन सड़क पर लगा देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है. इतना ही नहीं दुकानों से निकलने वाला कूड़ा सड़क पर आसपास फैला रहता है, जिससे सड़क की सुंदरता खराब होती है. वहीं विभिन्न विभागों ने मिलकर जो गमले रखवाए गए थे, उनमें लगाए गए पौधे भी सूखने लगे हैं, जिससे ये मुर्झा रहे हैं. इसके लिए सरकार व किसी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई भी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, UPPCB ने 9 संस्थानों पर लगाया 19 लाख का जुर्माना
यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा- दिल्ली से केजरीवाल का सफाया होगा, तभी यमुना साफ होगी