ETV Bharat / state

नोएडा में वांछित गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और गैंगस्टर के बीच एफएनजी सर्विस रोड पर मुठबेड़ हो गई थी, जिसमें बदमाश को पैर में गोली लगी.

ncr news
गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अंतरराज्यीय चोर के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड, सी ब्लाक के पास हुई, जिसमें बदमाश वसीम अकरम घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है.

दरअसल पुलिस थाना क्षेत्र के एच ब्लॉक के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. लेकिन वह बैरियर में टक्कर मारते हुए भागने लगा. इसके बाद पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इससे बाइक सवार के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.

गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. यह बदमाश अंतरराज्यीय चोर है, जिसका एक संगठित गिरोह है. जिसके द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर अगस्त में थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत आईटी कंपनी से 22 लैपटॉप व 6 एलईडी सामान चोरी किया गया था. थाना सेक्टर-63 के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज है. बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे और पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल होने पर हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अंतरराज्यीय चोर के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड, सी ब्लाक के पास हुई, जिसमें बदमाश वसीम अकरम घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है.

दरअसल पुलिस थाना क्षेत्र के एच ब्लॉक के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. लेकिन वह बैरियर में टक्कर मारते हुए भागने लगा. इसके बाद पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इससे बाइक सवार के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.

गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. यह बदमाश अंतरराज्यीय चोर है, जिसका एक संगठित गिरोह है. जिसके द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसके द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर अगस्त में थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत आईटी कंपनी से 22 लैपटॉप व 6 एलईडी सामान चोरी किया गया था. थाना सेक्टर-63 के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज है. बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे और पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल होने पर हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.