नई दिल्ली: कोरोना के चलते साउथ एमसीडी में होने वाले मेयर और स्थाई समिति पदों के लिए चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं. उक्त पदों के लिए अब 25 मई को चयन होगा जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 18 मई है. इससे पहले नामांकन की आखिरी तारीख 6 मई जबकि चुनाव के लिए 18 मई का दिन मुकर्रर किया गया था.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र को जारी अवमानना नोटिस पर रोक लगाई
अब 25 मई को होगा इन पदों पर चुनाव
निगम सचिव द्वारा जारी की गई सूचना में नई तारीखों के विषय में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों के साथ ही यहां दिल्ली विकास प्राधिकरण बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद के लिए भी एक एक सदस्य के चुनाव के लिए उक्त तारीख निर्धारित की गई है. मौजूदा समय में यह तारीख फाइनल मानी जा रही है.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने एक दिन पहले ही चुनावों के स्थगित होने की संभावना के विषय में बताया था. क्योंकि यह नगर निगम के इस कार्यकाल का आखिरी साल है, इस चुनाव को राजनीतिक महीनों से भी खास माना जा रहा है. अब देखना होगा कि आखरी साल में साउथ एमसीडी में मेयर की गद्दी पर कौन आसीन होता है.