नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. बीजेपी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने तीस हजारी में वकीलों को दिए गए संबोधन में अपने पद का इस्तेमाल करते हुए वकीलों से कोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था. बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी.
चुनाव आयोग ने दिया पक्ष रखने का समय
अरविंद केजरीवाल को इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए कल शाम 5:00 बजे तक का चुनाव आयोग की ओर से समय दिया गया है. अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते हैं. आयोग की ओर से एक्शन लिया जाएगा.
रिपोर्ट के आधार पर लिया एक्शन
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया गया है. दरअसल केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी थी. उनकी ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.