नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर से पार्षद रजनी पांडेय पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर ईस्ट एमसीडी के मेयर निर्मल जैन ने सफाई दी है. मेयर का कहना है कि पार्षद रजनी पांडेय मेटरनिटी लीव पर हैं और ये उन्हें फंसाने की साजिश हो सकती है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर दावा किया है कि पार्षद रजनी पांडेय के जेठ इलाके में लोगों से अवैध वसूली करते हैं.
दुर्गेश पाठक ने लगाए थे आरोप
दरअसल सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक ऑडियो क्लिप के जरिए यह आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित नगर निगम लोगों से पैसा वसूल करती है. लेंटर डालने के लिए भी पैसे लिए जाते हैं. लोगों को परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा था कि इस ऑडियो क्लिप में यह साफ सुना जा सकता है कि कैसे न्यू अशोक नगर से पार्षद रजनीश पांडेय के जेठ निशांत पांडेय ये काम करते हैं. इसके बिनाह पर उन्होंने भाजपा से 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की बात कही थी.
निर्मल जैन ने दी सफाई
निर्मल जैन ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की पहले से जानकारी नहीं मिली थी. अब जब उनके संज्ञान में यह मामला आया है, तो वह साफ कर देना चाहते हैं कि वह पार्षद अभी छुट्टी पर हैं. उनके नाम से अगर कोई भी व्यक्ति इलाके में ऐसा काम कर रहा है तो इसके लिए पार्षद को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में पूरी जांच कराएगी और जो भी उचित होगा वह कदम उठाया जाएगा.