नई दिल्लीः दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में अब हर माह इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. इतना ही नहीं दिल्ली में पुराने व नए रूट पर 1400 नए बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी है. इससे बसों के संचालन का दायरा बढ़ेगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक 6 हजार और इलेक्ट्रिक बसों को बनाने का आदेश दिया गया है. जैसे-जैसे बसें बनेंगी उन्हें दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा. हर माह दिल्ली की सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी. अभी डीटीसी के बेड़े में 13 सौ इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. ई-बसों में सफर करना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से ध्वनि व वायु प्रदूषण नहीं होता है.
बनाए जाएंगे 1400 और बस स्टैंड, बस पकड़ने में होगी सुविधा
दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआईडीसी) मैनेजर (सिविल) डीपी द्विवेदी के मुताबिक दिल्ली में 1400 और बस स्टैंड बनाए जाएंगे. यह सभी बस स्टैंड पुराने और नए रूट पर बनाए जाएंगे. नए बस स्टैंड बनने से यात्रियों को बस पकड़ने के लिए ज्यादा दूर तक नहीं चलना पड़ेगा. पहले लोहे के बने बस स्टैंड जर्जर हो चुके हैं. उनका पुनर्निर्माण भी किया जाएगा.
आने वाले समय में बस स्टैंड पर टेलीफोन लगाने की भी योजना है, जिससे लोगों को कॉल करने की सुविधा भी मिलेगी. दिल्ली में वर्तमान में करीब 22 सौ बस स्टैंड हैं. इन पर रूट चार्ट न होने से यात्रियों को परेशानी होती है. सभी बस स्टैंड पर रूट चार्ट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी बस स्टैंड पर रूट चार्ट लगा दिया जाएगा. इससे बस पकड़ने में यात्रियों को आसानी होगी. रूट चार्ट पर हेल्पलाइन नंबर - 8744073248, 011-41400400, 011- 23370219, टोल फ्री नंबर 1800118181 भी दिए गए हैं. असुविधा होने पर लोग कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार कराएगी शहर भर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का सौंदर्यीकरण