नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में है. एनएसयूआई ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष लांबा को सचिव पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि उनके लिए वन कोर्स वन फीस, खेल सुविधा में सुधार जैसे मुद्दे प्राथमिकता पर होंगे.
NSUI के चुनावी वादे
ईटीवी भारत से बातचीत में एनएसयूआई के सचिव पद के उम्मीदवार आशीष लांबा ने डूसू चुनाव को लेकर अपने मुद्दे सामने रखे.
आशीष लांबा ने कहा कि यूथ स्पेशल बस, हॉस्टल की संख्या में बढ़ोत्तरी हो. जिससे कि छात्रों को पीजी में रहकर अधिक रूम रेंट ना देना पड़े. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के नेतृत्व में बनने वाली स्टूडेंट यूनियन छात्रों को मेट्रो का रियायती पास दिलाने के लिए भी संघर्ष करेगी.
आशीष लांबा ने अपने चुनावी मुद्दे बताने के साथ-साथ ABVP पर निशाना भी साधा.