नई दिल्लीः दिल्ली सरकार झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को पुनर्वासित किए जाने के लिए तेजी से काम कर रही है. दिल्ली शहरी आर्थिक सुधार बोर्ड की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फ्लैट्स को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहे हैं. इसके अलावा करीब 20000 ऐसे फ्लैट का निर्माण भी होने जा रहा है, जिसे आम लोग खरीद सकेंगे. यानी कि बेचने के लिए भी फ्लैट का निर्माण DUSIB द्वारा किया जा रहा है.
3 साल में बनकर तैयार होंगे फ्लैट
विभाग के सदस्य विपिन राय ने बताया 19060 फ्लैट्स भलस्वा, जहांगीरपुरी, ओम नगर, आरती बाग जैसे इलाकों में बनाए जाएंगे. ये 2 BHK फ्लैट्स होंगें, जिसका निर्माण प्रति एक करीब 60 गज में होगा. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से यह फ्लैट बेचने के लिए बनाए जा रहे हैं, जिसे किसी भी आम व्यक्ति को खरीदने की आजादी होगी. इन को लेकर निर्माण कार्य आने वाले 3 सालों में पूरा होने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली सरकार इसे बेचने को लेकर रणनीति अभी तय करेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के इन 2 BHK फ्लैट की कीमत 30 लाख हो सकती है.
80 हजार फ्लैट बनाएगा DUSIB
विपिन राय ने बताया तीन चरणों के अंतर्गत विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें कुल 80 हजार फ्लैट्स बनाएं जाएंगे. पहले चरण में 14172 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिन्हें बनाने की डेडलाइन 30 जून 2023 निर्धारित की गई है. ये फ्लैट भलस्वा, जहांगीरपुरी, देवनगर, कस्तूरबा निकेतन, संगम पार्क, त्रिपोलिया, कमला नगर, अंधेरिया बाग, मंडावली इलाके शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः-DUSIB के 9315 फ्लैट्स बनकर तैयार, अगले 4 महीने में किए जाएंगे आवंटित
वहीं दूसरे फेज में 14741 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण त्रिलोकपुरी, रघुवीर नगर, गगन सिनेमा, तिलक विहार, शिकारी भट्टा, खिचड़ीपुर, अंबेडकर नगर, मिनी सुभाष कैंप, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर पार्क आदि इलाकों में होगा.
करीब 20000 प्लस का होगा निर्माण
विपिन राय ने बताया कि पहले दो चरणों में जिन फ्लैटस का निर्माण होगा, वह झुग्गी बस्ती के लोगों को पुनर्वासित किए जाने के लिए बनाए जा रहे हैं. वहीं तीसरे चरण में 19060 फ्लैट बेचने के लिए बनाए जाएंगे, जिनके लिए जहांगीरपुरी के अलग-अलग ब्लॉक चुने गए हैं. वहीं भलस्वा आदि इलाकों में इनका निर्माण किया जाएगा.