नई दिल्ली: 'आप' और जेजेपी के गठबंधन से दुष्यंत चौटाला भी गदगद हैं. गठबंधन के बाद दुष्यंत चौटाला ने ईटीवी से खास बातचीत की. दुष्यंत का कहना है कि झाड़ू और चप्पल प्रदेश को जातिवाद से कमजोर करने वालों का खात्मा करेगी.
दुष्यंत ने कहा कि पिछली बार आम आदमी पार्टी साढ़े 4 परसेंट वोट लाई थी और इंडियन नेशनल लोकदल को 25 प्रतिशत वोट लेकर आई थी. यानि जेजेपी को आम आदमी पार्टी से 5 प्रतिशत वोटों का एक्सट्रा सपोर्ट है. ये अहम भूमिका निभाएगा. उनका मानना है कि हरियाणा में 30 प्रतिशत वोट पाने वाली पार्टी बड़ा रोल अदा करेगी.