नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है और इसे लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करती रही है. इसी क्रम में अब पार्टी की तरफ से भाजपा के एक निगम नेता की एक बिल्डर से बातचीत का ऑडियो क्लीप जारी किया गया है. इसके आधार पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि वो नेता बिल्डर से पैसे वसूली की बात कर रहे हैं.
जारी किया ऑडियो क्लीप
पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि भाजपा शाषित निगम लोगों से वसूली करती है. लेंटर डालने तक के पैसे लिए जाते हैं. आज हम अपने इन आरोपों का सबूत लेकर आए हैं. इसके बाद दुर्गेश पाठक ने ऑडियो क्लीप जारी किया. इसमें पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर, वार्ड-4E से भाजपा की पार्षद रजनी पांडेय के जेठ निशांत पांडेय की एक बिल्डर से बातचीत है.
'लिंटर पांडेय के नाम से मशहूर'
इसमें दोनों पैसे के लेनदेन को लेकर बात कर रहे हैं. इस ऑडियो को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में दुर्गेश पाठक ने कहा कि निशांत पांडेय भाजपा की पार्षद के जेठ हैं और लेंटर में वसूली के कारण अपने इलाके में लेंटर पांडेय के नाम से ही मशहूर हैं. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस बातचीत में 3 लेनदेन का जिक्र है. पहले मामले में उन्होंने बिल्डर से 4 लाख, दूसरे मामले में 2 लाख और तीसरे मामले में डेढ़ लाख रुपये लिए हैं.
'पूरी दिल्ली से आ रहीं शिकायतें'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह एक उदाहरण बताता है कि भाजपा के पार्षद और भाजपा शाषित निगम किस तरह ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबा है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास पूरी दिल्ली से भाजपा पार्षदों के खिलाफ ऐसी शिकायतें आ रहीं हैं और आगे भी हम ऐसे उदाहरण लेकर सामने आएंगे. दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम भाजपा को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं कि वे इन्हें पार्टी से बाहर करें.
'पुलिस करे कार्रवाई'
उनका कहना था कि अगर भाजपा 48 घंटे में इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाती है, तो हम समझेंगे कि इसमें भाजपा की भी मिलीभगत है. दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि हम दिल्ली पुलिस से भी इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं. पुलिस इन पर एफआईआर करके इन्हें जेल में डाले. ऐसा न होने की स्थिति में दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम अपनी तरफ से रणनीति बना रहे हैं.