नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के अधीन आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर दी.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दिया निर्देश
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट में लिखा कि एएसआई के टिकट वाले स्मारक और सभी संग्रहालय 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों से तत्परता और सावधानी बरतने को कहा है.
-
कोरोना वायरस #IndiaFightsCorona को ध्यान में रखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी टिकिट वाले स्मारक एवं अन्य सभी,संग्रहालय आगामी ३१मार्च२०तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।संबंधित अधिकारियों से तत्परता एवं सावधानी बरतने की अपेक्षा है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP @tourismgoi
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना वायरस #IndiaFightsCorona को ध्यान में रखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी टिकिट वाले स्मारक एवं अन्य सभी,संग्रहालय आगामी ३१मार्च२०तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।संबंधित अधिकारियों से तत्परता एवं सावधानी बरतने की अपेक्षा है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP @tourismgoi
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) March 16, 2020कोरोना वायरस #IndiaFightsCorona को ध्यान में रखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी टिकिट वाले स्मारक एवं अन्य सभी,संग्रहालय आगामी ३१मार्च२०तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।संबंधित अधिकारियों से तत्परता एवं सावधानी बरतने की अपेक्षा है @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP @tourismgoi
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) March 16, 2020
पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट
वहीं कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या भी प्रभावित हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा सहित अन्य स्मारकों में भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जहां फरवरी माह के पहले सप्ताह में इन धरोहरों को देखने के लगभग 90 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे वहीं इस बार मार्च के पहले सप्ताह में यह संख्या घटकर केवल 30 हजार रह गयी है.