नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार ने बताया कि 27 फरवरी से हम हड़ताल करते आ रहे थे अब हमने तय किया है कि हड़ताल को 7 मार्च तक ले जाएंगे फिर 8 मार्च को तय किया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी?
शिक्षकों की मांगें लंबित हैं
दरअसल लंबे समय से दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की मांगे लंबित है जिनकी ओर ना तो विश्वविद्यालय प्रशासन और ना ही केंद्र सरकार ध्यान दे रही है . शिक्षकों की मांगों में शिक्षकों की भर्ती में 200 पॉइंट रोस्टर को लागू किया जाना एडहॉक शिक्षकों का अब्सॉर्प्शन है. इसके अलावा प्रमोशन और पेंशन के भी मुद्दे हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार जानबूझकर हमारे मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोस्टर के मुद्दे पर सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज करने के बाद से शिक्षक चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार रोस्टर के मुद्दे पर अध्यादेश लाये.