नई दिल्ली: स्नातक पाठ्यक्रम में स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए 2 दिसंबर को सूची जारी की जाएगी. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने कहा है कि 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक इच्छुक छात्र को जारी की गई सूची को लेकर अगर कोई शिकायत है तो वह du.ug.sports2020@gmail.com पर दर्ज करा सकते हैं.
इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने कहा है कि 5 दिसंबर के बाद छात्रों द्वारा अपलोड किए गए स्पोर्ट सर्टिफिकेट पर दिए गए मार्क्स की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होगी. इसके अलावा कहा है कि किसी भी आवेदनकर्ता छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आने की जरूरत नहीं है.
रैंकिंग के साथ वेबसाइट पर जारी होगी मेरिट लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने कहा है कि छात्रों की सभी शिकायतों के निवारण करने के बाद सेंट्रलाइज्ड स्पोर्ट्स मेरिट लिस्ट हर स्पोर्ट्स के लिए रैंकिंग के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
सर्टिफिकेट के आधार पर एडमिशन
बता दें कि इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाले दाखिले में ट्रायल नहीं बल्कि छात्रों द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट के आधार पर एडमिशन होगा.