नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली बार होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर एसओएल और एनसीवेब के छात्रों को बड़ी राहत दी है. बता दें कि डीयू ने इन छात्रों को छूट दी है कि अगर वह किसी कारणवश अपनी उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो वह उसे ईमेल के जरिए भी जमा करा सकेंगे.
डीयू द्वारा दिए गए विकल्प के तौर पर यदि छात्र प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते, तो एसओएल के छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 5 मिनट पहले क्वेश्चन पेपर उनके डैशबोर्ड पर मुहैया कराए जाएंगे. जिसे एक्सेस कर वह अपना प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं एनसीवेब के छात्र रिक्वेस्ट पर प्रश्न पत्र अपने ईमेल या व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन केवल तभी जब स्थिति अति गंभीर हो और प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं किया जा सका हो.
डीयू की ओर से नोटिस जारी
यदि वेबसाइट पर उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में छात्रों को दिक्कत आती है, तो छात्र से अपनी ईमेल आईडी के जरिए भी भेज सकते हैं. इसको लेकर डीयू की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है.
कहा गया है कि परीक्षा पूरी होने के बाद यदि छात्र पोर्टल पर उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गई कॉपी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं, तों वह ईमेल पर भी फाइल भेज सकेंगे. इसके लिए एसओएल के छात्रों को अपने संबंधित डैशबोर्ड के माध्यम से फाइल एक्सेस करनी होगी. जबकि एनसीवेब की छात्राओं को ईमेल रिक्वेस्ट के माध्यम से इसे एक्सेस करना होगा.
'महत्वपूर्ण स्थिति में लाभ उठाएं छात्र'
वहीं डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस सुविधा का लाभ छात्र केवल तभी उठाएंगे. जब उन्हें प्रश्न पत्र डाउनलोड करने या उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में वाकई में कोई समस्या आ रही हो. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. यह परीक्षा 1 जुलाई से आयोजित होगी.