ETV Bharat / state

DU प्रशासन ने कैंपस खोलने के जारी किए आदेश, ऑनलाइन टीचिंग एक्टिविटी रहेगी जारी - दिल्ली विश्वविद्यालय नॉटिफिकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कैंपस खोलने के लिये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके तहत अगले आदेश तक स्नातक और परास्नातक छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी. वहीं, 6 सितंबर से लाइब्रेरी खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन सिर्फ किताबें ईशू करवाई जा सकेंगी. इसके अलावा प्रैक्टिकल और लेबोरेट्री के लिए स्नातक और परास्नातक फाइनल ईयर के छात्रों को ऑफलाइन 15 सितंबर से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कैंपस आने की अनुमति दी गई है.

DU administration
दिल्ली युनिवर्सिटी
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कैंपस खुलने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, अगले आदेश तक स्नातक और परास्नातक छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि 6 सितंबर से कोविड-19 का नियम पालन करते हुए लाइब्रेरी खोलने की अनुमति दी गई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर के कर्मचारियों को कोविड-19 की दोनों डोज़ जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कॉलेज, डिपार्टमेंट और यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों को भी कोविड-19 की कम से कम एक वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया गया है.

डीयू : सेंट स्टीफेंस कॉलेज की कट ऑफ जारी, जल्द घोषित होगी इंटरव्यू की तारीख

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की थ्योरी क्लास अगले आदेश तक ऑनलाइन चलती रहेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 सितंबर से लाइब्रेरी कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी है लेकिन फिलहाल लाइब्रेरी में केवल किताब इशू की जा सकेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार

इसके अलावा प्रैक्टिकल और लेबोरेटरी के लिए स्नातक और परास्नातक फाइनल ईयर के छात्रों को ऑफलाइन 15 सितंबर से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कैंपस आने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस दौरान छात्रों की हाजिरी कंपलसरी नहीं है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने फाइनल ईयर के छात्रों को एकेडमिक कंसल्टेशन और प्लेसमेंट के लिए संस्थान के फैसले के मुताबिक आने की अनुमति भी दी गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि मॉर्निंग और इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल टाइम टेबल इस हिसाब से तय करें, जिससे कि कॉलेज में लर्निंग एक्टिविटी बाधित ना हो और कोविड-19 के नियम का भी पालन सुचारु रुप से किया जा सके.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कैंपस खुलने का इंतजार खत्म होने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, अगले आदेश तक स्नातक और परास्नातक छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि 6 सितंबर से कोविड-19 का नियम पालन करते हुए लाइब्रेरी खोलने की अनुमति दी गई है.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के ने चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग कॉलेज, डिपार्टमेंट और सेंटर के कर्मचारियों को कोविड-19 की दोनों डोज़ जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कॉलेज, डिपार्टमेंट और यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों को भी कोविड-19 की कम से कम एक वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया गया है.

डीयू : सेंट स्टीफेंस कॉलेज की कट ऑफ जारी, जल्द घोषित होगी इंटरव्यू की तारीख

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की थ्योरी क्लास अगले आदेश तक ऑनलाइन चलती रहेगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 सितंबर से लाइब्रेरी कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी है लेकिन फिलहाल लाइब्रेरी में केवल किताब इशू की जा सकेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार

इसके अलावा प्रैक्टिकल और लेबोरेटरी के लिए स्नातक और परास्नातक फाइनल ईयर के छात्रों को ऑफलाइन 15 सितंबर से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कैंपस आने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस दौरान छात्रों की हाजिरी कंपलसरी नहीं है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने फाइनल ईयर के छात्रों को एकेडमिक कंसल्टेशन और प्लेसमेंट के लिए संस्थान के फैसले के मुताबिक आने की अनुमति भी दी गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि मॉर्निंग और इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल टाइम टेबल इस हिसाब से तय करें, जिससे कि कॉलेज में लर्निंग एक्टिविटी बाधित ना हो और कोविड-19 के नियम का भी पालन सुचारु रुप से किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.