नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पद पर चल रहे नाटकीय घटनाक्रम में एक और नया मोड़ आया है. शिक्षा मंत्रालय के पत्र के जवाब में डीयू कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने दो टूक जवाब देते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी के निर्णय को उचित करार दिया है.
बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से आए पत्र का जवाब देते हुए कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रोफेसर पीसी झा ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से आया पत्र विकास गुप्ता को रजिस्ट्रार मानते हुए लिखा गया था. जबकि प्रोफेसर पीसी झा साउथ कैंपस के निर्देशक के साथ-साथ कार्यवाहक रजिस्ट्रार का कार्यभार भी संभाल रहे हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की डॉ. गीता भट्ट को प्रोफेसर पीसी जोशी के स्थान पर कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है. यह निर्णय डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी द्वारा सभी अधिकारों का प्रयोग करते हुए लिया गया है जिसे मान्य किया जाएगा.
मंत्रालय ने पीसी जोशी को कार्यकारी कुलपति बने रहने की बात कही
बता दें कि डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी द्वारा एनसीवेब की निदेशक डॉ. गीता भट्ट को कार्यकारी कुलपति नियुक्त कर दिया गया. फैसले के बाद देर रात शिक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के अंडर सेक्रेट्री वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नवनियुक्त रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के नाम एक पत्र लिखा गया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रोफेसर पीसी जोशी ही कार्यकारी कुलपति के पद का कार्यभार संभालेंगे.