नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 के दौरान 19 मई से सड़कों पर बसों का आवागमन राजधानी दिल्ली में शुरू हो गया है. लेकिन उसके लिए कई शर्ते लगाई गई हैं और इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सिविल डिफेंस और डीटीसी के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो बसों में चढ़ने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हैं और हाथों को सैनिटाइज करते हैं और फिर उनको बसों में चढ़ने दिया जाता है.
बसों में सफर करने से पहले जाने शर्तें
- बसों में 20 से अधिक लोगों को नहीं बैठना है
- मास्क लगाना अनिवार्य है
- बसों में सवार होने से पहले लोगों की स्क्रीनिंग होगी
- स्क्रीनिंग के बाद हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा.
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सिर्फ 20 लोगों को ही बैठाने की अनुमति दी गई है
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान कई रियायतें दी गई हैं और इन्हीं रियासतों के तहत बसों को भी चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं जिसका पालन किया जा रहा हैं. वहीं आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब दिल्ली में कोरोना का अकड़ा 13,000 के पार जा चुका है.