नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डीटीसी की बसों के खराब होने की सूचनाएं आए दिन सामने आते रहती हैं. दिल्ली सरकार डीटीसी बसों को लेकर तमाम तरह के दावे करती है. लेकिन राजधानी में सड़कों पर जगह-जगह बसों का खराब होना सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. डीटीसी बसों की खराबी के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा मामला महरौली बदरपुर रोड के खानपुर डिपो के पास का बताया जा रहा है. यहां पर सुबह करीब 9:30 बजे डीटीसी की बस अचानक से खराब हो गई. ऐसे में मैकेनिक के आने तक बस के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से थम गया. कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
एक साइड का ट्रैफिक पूरी तरह जाम: महरौली बदरपुर रोड पर करीब 2 घंटे तक एक साइड का ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को लेकर काफी परेशान दिखे. वहीं मौके से डीटीसी बस को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के जरिए साइड किया गया. जिसके बाद ट्रैफिक खुला. इस दौरान लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार बड़े बड़े वादे तो करती है. लेकिन आए दिन डीटीसी की बसें खराब हो रही है जिसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है. यात्रियों को पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Natural Waste: सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का बेहतरीन विकल्प नेचुरल वेस्ट
बस में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया एक तरफ तो दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को फ्री सुविधाओं का वोट के लिए वादा किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से पब्लिक काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि जो दिल्ली सरकार की फ्री सुविधाएं हैं वह बंद होनी चाहिए. साथ ही बसों का मेंटेनेंस ठीक तरह से करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi : फ्लाईओवरों के नीचे बनेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन, अवैध अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा