ETV Bharat / state

दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में खत्म हुआ 20 सवारियों का नियम, ईटीवी भारत ने लिया जायजा

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के बीच डीटीसी और क्लस्टर बसों में अधिकतम 20 यात्रियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. इसी बीच आज ईटीवी भारत की टीम ने स्थिति का जायजा लिया..

dtc-buses
डीटीसी और क्लस्टर बसों में 20 यात्रियों की लिमिट खत्म.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:58 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के बीच दिल्ली वासियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. जिसमें दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में अधिकतम 20 यात्रियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. 1 नवंबर से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में अब 20 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे, यानी कि बस में जितनी सीटें हैं उतने यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी गई है. हालांकि बस में खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं है, इसके साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य रखा गया है.

डीटीसी और क्लस्टर बसों में 20 यात्रियों की लिमिट खत्म.

सभी सीटों पर बैठे हुए नजर आए यात्री

वहीं सरकार के इस फैसले का दिल्ली वासियों ने स्वागत किया है, क्योंकि जहां कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम नियमों का पालन करवाने के लिए बसों में 20 यात्रियों की लिमिट रखी गई थी. ईटीवी भारत की टीम ने पहले दिन खत्म हुए इस नियम के बाद स्थिति का जायजा लिया और डीटीसी की लाल एसी बस में यात्रा की. इस दौरान पाया कि बस में जितनी सीटें हैं, उन सभी सीटों पर यात्री बैठे हुए नजर आए, कोई भी यात्री खड़ा नहीं था.

कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों को दे रहे निर्देश

इसके अलावा बस में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर लगातार बस में सवार हो रहे यात्रियों को यह निर्देश दे रहे थे कि वह मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके अलावा यदि सभी सीटें भर जा रही थी, तो सवारियों को बस में खड़े होने की अनुमति नहीं हैं. यानी कि बस में जितनी सीटें हैं, केवल उतने ही यात्री बस में प्रवेश कर रहे हैं.

बस में मौजूद ड्राइवर ने कहा कि हमें यह जानकारी दी गई है कि आज से 20 से ज्यादा यात्रियों को बस में बैठा सकतें हैं, इसीलिए अब 20 से ज्यादा यात्रियों को बैठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों के बैठने के लिए डीटीसी की लाल बस में 34 सीटें हैं, जिन पर यात्रियों को बैठने की अनुमति है लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

लोगों ने कहा, सरकार के इस फैसले से मिली राहत

इसके साथ ही बस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सरकार के इस फैसले को सराहना की और कहा कि त्यौहारी मौसम में सरकार ने लोगों को एक राहत दी है, क्योंकि बस में केवल 20 यात्रियों के नियम से काफी परेशानी हो रही थी. लोगों को कहीं आने जाने के लिए बस नहीं मिलती थी, ऐसे में घंटों बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता था.

नई दिल्लीः कोरोना के बीच दिल्ली वासियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. जिसमें दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में अधिकतम 20 यात्रियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है. 1 नवंबर से दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में अब 20 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे, यानी कि बस में जितनी सीटें हैं उतने यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी गई है. हालांकि बस में खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं है, इसके साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य रखा गया है.

डीटीसी और क्लस्टर बसों में 20 यात्रियों की लिमिट खत्म.

सभी सीटों पर बैठे हुए नजर आए यात्री

वहीं सरकार के इस फैसले का दिल्ली वासियों ने स्वागत किया है, क्योंकि जहां कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम नियमों का पालन करवाने के लिए बसों में 20 यात्रियों की लिमिट रखी गई थी. ईटीवी भारत की टीम ने पहले दिन खत्म हुए इस नियम के बाद स्थिति का जायजा लिया और डीटीसी की लाल एसी बस में यात्रा की. इस दौरान पाया कि बस में जितनी सीटें हैं, उन सभी सीटों पर यात्री बैठे हुए नजर आए, कोई भी यात्री खड़ा नहीं था.

कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों को दे रहे निर्देश

इसके अलावा बस में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर लगातार बस में सवार हो रहे यात्रियों को यह निर्देश दे रहे थे कि वह मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके अलावा यदि सभी सीटें भर जा रही थी, तो सवारियों को बस में खड़े होने की अनुमति नहीं हैं. यानी कि बस में जितनी सीटें हैं, केवल उतने ही यात्री बस में प्रवेश कर रहे हैं.

बस में मौजूद ड्राइवर ने कहा कि हमें यह जानकारी दी गई है कि आज से 20 से ज्यादा यात्रियों को बस में बैठा सकतें हैं, इसीलिए अब 20 से ज्यादा यात्रियों को बैठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों के बैठने के लिए डीटीसी की लाल बस में 34 सीटें हैं, जिन पर यात्रियों को बैठने की अनुमति है लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

लोगों ने कहा, सरकार के इस फैसले से मिली राहत

इसके साथ ही बस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सरकार के इस फैसले को सराहना की और कहा कि त्यौहारी मौसम में सरकार ने लोगों को एक राहत दी है, क्योंकि बस में केवल 20 यात्रियों के नियम से काफी परेशानी हो रही थी. लोगों को कहीं आने जाने के लिए बस नहीं मिलती थी, ऐसे में घंटों बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.