नई दिल्ली: डीयू के नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में कार्यरत अतिथि शिक्षक वेतन न मिलने से खासे रोष में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर एसोसिएशन ( डीटीए ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को पत्र लिख इन शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग की है.
बता दें एनसीवेब में बतौर अतिथि अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों को पिछले 15 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते इस कोरोना महामारी में वह आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हो गए हैं. वहीं इन शिक्षकों की परेशानी को लेकर डीटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि इस महामारी के दौरान भी वेतन न मिलने से सभी अतिथि शिक्षकों के लिए परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी उन शिक्षकों को हो रही है जो किराए के मकान पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग की रोक
डीयू कुलपति को लिखा पत्र
वहीं डीटीए के प्रभारी डॉ. हंसराज सुमन ने कहा कि इन शिक्षकों को 1500 रुपये प्रति लेक्चर के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए. इसके अलावा 500 रुपये प्रति लेक्चर की बकाया राशि भी दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी किया था. जिसका भुगतान भी इन्हें अब तक नहीं किया गया है, जबकि 500 रुपये के भुगतान के लिए दो पहले महीने पहले शिक्षकों से फॉर्म भी भरवाए गए थे.