ETV Bharat / state

DSGMC: अगले 60 दिन में 125 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएगी गुरुद्वारा कमेटी

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:35 PM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) अगले 60 दिन के भीतर 125 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाने जा रही है. इसके लिए संगत से मिले सोने-चांदी और चढ़ावे की सेवा दी गई है. वहीं अस्पताल के लिए फ्रांस की सरकार (Government of france) ने एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) दिया है.

DSGMC to build 125 bed Covid hospital in Delhi in next 60 days
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा के लिए आगे आने वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) अब 60 दिन के भीतर 125 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाने जा रही है.

125 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएगी गुरुद्वारा कमेटी

संगत से मिले सोने-चांदी और चढ़ावे

बुधवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारे में आयी सोने और चांदी के ट्रेजर को बाबा वचन सिंह (Baba Vachan Singh) को सौंप दिया है. बाबा वचन सिंह ही सराय काले खां (Sarai Kale Khan) इलाके में बने किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल (Kidney dialysis Hospital) के साथ ही कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) का निर्माण कराएंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना अस्पतालों में 80% बेड खाली, OPD के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

अस्पताल में विश्व स्तरीय सुविधा होंगी

कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि इस अस्पताल में विश्व स्तरीय सुविधा होंगी. उन्होंने कहा कि लोग गुरुद्वारों में अपना सोना-चांदी इस भावना के साथ चढ़ाते हैं कि वो मानवता के काम आए. आज ऐसा ही हो रहा है.

इस 125 बेड वाले हॉस्पिटल में 35 बेड का आईसीयू (ICU) भी है और यहां बच्चों के आइसीयू (ICU) का भी इंतजाम है.

-मनजिंदर सिंह सिरसा, कमेटी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन से मदद लेना हमारी संगत के साथ धोखा करना है : मनजीत सिंह जीके

बताया गया कि अस्पताल के लिए फ्रांस की सरकार (Government of france) ने एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) दिया है. साथ ही इसके एक साल के संचालन में मदद करने का भरोसा दिया है. अस्पताल के लिए देश-विदेश से लोग मदद कर रहे हैं. हर धर्म के लोग इसमें बढ़-चढ़कर दान करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा 100 बेड का कोविड अस्पताल

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा के लिए आगे आने वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) अब 60 दिन के भीतर 125 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाने जा रही है.

125 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएगी गुरुद्वारा कमेटी

संगत से मिले सोने-चांदी और चढ़ावे

बुधवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारे में आयी सोने और चांदी के ट्रेजर को बाबा वचन सिंह (Baba Vachan Singh) को सौंप दिया है. बाबा वचन सिंह ही सराय काले खां (Sarai Kale Khan) इलाके में बने किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल (Kidney dialysis Hospital) के साथ ही कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) का निर्माण कराएंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना अस्पतालों में 80% बेड खाली, OPD के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

अस्पताल में विश्व स्तरीय सुविधा होंगी

कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि इस अस्पताल में विश्व स्तरीय सुविधा होंगी. उन्होंने कहा कि लोग गुरुद्वारों में अपना सोना-चांदी इस भावना के साथ चढ़ाते हैं कि वो मानवता के काम आए. आज ऐसा ही हो रहा है.

इस 125 बेड वाले हॉस्पिटल में 35 बेड का आईसीयू (ICU) भी है और यहां बच्चों के आइसीयू (ICU) का भी इंतजाम है.

-मनजिंदर सिंह सिरसा, कमेटी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन से मदद लेना हमारी संगत के साथ धोखा करना है : मनजीत सिंह जीके

बताया गया कि अस्पताल के लिए फ्रांस की सरकार (Government of france) ने एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) दिया है. साथ ही इसके एक साल के संचालन में मदद करने का भरोसा दिया है. अस्पताल के लिए देश-विदेश से लोग मदद कर रहे हैं. हर धर्म के लोग इसमें बढ़-चढ़कर दान करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुरू होगा 100 बेड का कोविड अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.