ETV Bharat / state

पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी हुई अगवा, DSGMC करेगी प्रदर्शन - Gurdwara Panja Sahib Granthi

पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करना सिखों को ये संदेश देना है कि पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं हैं.

DSGMC protest at pakistan high commission over Gurdwara Panja Sahib Granthi daughter kidnapping
ग्रंथी की बेटी हुई अगवा
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: सिख महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरों के बीच पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. कमेटी मामले को लेकर विदेश मंत्रालय जा रही है और सोमवार को पाकिस्तान हाई कमीशन पर प्रदर्शन करेगी.

दिल्ली कमेटी ने दी प्रदर्शन की हिदायत

'पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं'

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रही ज्यादती लगातार बढ़ रही है. गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करना सिखों को ये संदेश देना है कि पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं हैं. सिरसा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस बात पर शर्म आनी चाहिए.

कमेटी सदस्य विदेश मंत्रालय जा रहे हैं


कमेटी अध्यक्ष बोले कि पाकिस्तान में लगातार दूसरे धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन हो रहा है. पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं, जहां सिख महिलाओं को अगवा कर उनका जबरन निकाह करवा दिया जाता है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दुनिया भर में सिखों के साथ होने वाली किसी भी जुल्म पर आवाज उठाती है. पाकिस्तान में बन रही इन स्थितियों को लेकर भी शनिवार दो बजे कमेटी सदस्य विदेश मंत्रालय जा रहे हैं.

बताया गया कि सोमवार को पाकिस्तानी हाई कमीशन के सामने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारे के ग्रंथि को न्याय मिलना चाहिए.

नई दिल्ली: सिख महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरों के बीच पाकिस्तान में गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया गया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका कड़ा विरोध जताया है. कमेटी मामले को लेकर विदेश मंत्रालय जा रही है और सोमवार को पाकिस्तान हाई कमीशन पर प्रदर्शन करेगी.

दिल्ली कमेटी ने दी प्रदर्शन की हिदायत

'पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं'

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में सिखों के साथ हो रही ज्यादती लगातार बढ़ रही है. गुरुद्वारा पंजा साहिब के ग्रंथी की बेटी को अगवा करना सिखों को ये संदेश देना है कि पाकिस्तान में अब वो सुरक्षित नहीं हैं. सिरसा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस बात पर शर्म आनी चाहिए.

कमेटी सदस्य विदेश मंत्रालय जा रहे हैं


कमेटी अध्यक्ष बोले कि पाकिस्तान में लगातार दूसरे धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन हो रहा है. पिछले दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं, जहां सिख महिलाओं को अगवा कर उनका जबरन निकाह करवा दिया जाता है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दुनिया भर में सिखों के साथ होने वाली किसी भी जुल्म पर आवाज उठाती है. पाकिस्तान में बन रही इन स्थितियों को लेकर भी शनिवार दो बजे कमेटी सदस्य विदेश मंत्रालय जा रहे हैं.

बताया गया कि सोमवार को पाकिस्तानी हाई कमीशन के सामने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. सिरसा ने कहा कि गुरुद्वारे के ग्रंथि को न्याय मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.