ETV Bharat / state

Threatens Call To PM: बेरोजगार शराबी ने दी पीएम को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार - Police arrested accused

पुलिस कंट्रोल रूम को गुरुवार रात एक कॉल मिली जिसमें एक युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी. कॉल मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक की मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया और उसे करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: पिछले छह साल से बेरोजगार चल रहे एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे दी. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक की कॉल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान करोल बाग निवासी हेमंत के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवक नियमित रूप से शराब पीता है और ऐसी हरकतें करता रहता है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल मिली जिसमें युवक ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मार देगा. कॉल मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. युवक की आवाज और बातचीत के लहजे से पुलिस को यह आशंका तो थी कि यह हरकत किसी शराबी की है. पुलिस टीम ने आरोपी युवक की मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया और उसे करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाया गया, सुरक्षा कारणों से तिहाड़ के बदले मंडोली जेल में रखा गया

पूछताछ में आरोपी युवक हेमंत ने कुबूल किया है कि उसने शराब के नशे में यह हरकत की थी. नशा उतरने के बाद युवक ने इसके लिए माफी मांगी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कहीं कोई साजिश तो नहीं है.

यह भी पढ़ें-Satyendar Jain admitted to Hospital: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट

नई दिल्ली: पिछले छह साल से बेरोजगार चल रहे एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे दी. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक की कॉल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान करोल बाग निवासी हेमंत के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवक नियमित रूप से शराब पीता है और ऐसी हरकतें करता रहता है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल मिली जिसमें युवक ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मार देगा. कॉल मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. युवक की आवाज और बातचीत के लहजे से पुलिस को यह आशंका तो थी कि यह हरकत किसी शराबी की है. पुलिस टीम ने आरोपी युवक की मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया और उसे करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाया गया, सुरक्षा कारणों से तिहाड़ के बदले मंडोली जेल में रखा गया

पूछताछ में आरोपी युवक हेमंत ने कुबूल किया है कि उसने शराब के नशे में यह हरकत की थी. नशा उतरने के बाद युवक ने इसके लिए माफी मांगी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कहीं कोई साजिश तो नहीं है.

यह भी पढ़ें-Satyendar Jain admitted to Hospital: तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ICU में शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.