नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सामने आज बड़ी संख्या में डॉक्टर्स ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया. इनके इस प्रदर्शन का देशभर के डॉक्टर्स में भी समर्थन किया. कई डॉक्टर्स देश के अलग अलग हिस्सों से डिजिटल तरीके से जुड़े रहे. इनका कहना था कि बीते 14 दिनों से मिक्सोपैथी के विरोध में हम भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
'मिक्सोपैथी स्वीकार नहीं'
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक केंद्र सरकार अपनी नीतियों को वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि हम मिक्सोपैथी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. ये सभी डॉक्टर आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने के विरोध में हैं.
ये भी पढ़ें:-DSCI: डॉ. प्रज्ञा शुक्ला बनी कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लेने वाली पहली महिला डॉक्टर
'जारी रहेगी यह लड़ाई'
यहां प्रदर्शन में मौजूद अन्य सभी डॉक्टर्स ने इस लड़ाई को आगे तक ले जाने की बात कही. एक डॉक्टर ने कहा कि हमारी सरकार भारत को सुपर पावर बनाने की बात कर रही है, वो क्या इस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था बनाएगी, जहां अनुभवी डॉक्टर्स को छोड़कर बिना ट्रेनिंग वाले डॉक्टर सर्जरी करेंगे. इन डॉक्टर्स ने कहा कि हम खिचड़ी इलाज के खिलाफ हैं और हमारी यह लड़ाई चलती रहेगी.