नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया जाएगा. इस फेज में डीएमआरसी ने 6 नई लाइन का प्रस्ताव रखा था. लेकिन इससे अलग एक अन्य लाइन भी डीएमआरसी बनाने जा रही है, जिस पर मेट्रोलाइट चलाई जाएगी. यह सेक्शन होगा कीर्ति नगर से द्वारका सेक्टर-25 के बीच. डीएमआरसी ने इस सेक्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार राजधानी में जल्द ही डीएमआरसी मेट्रो की एक नई लाइन तैयार करने जा रही है. यह लाइन कीर्ति नगर से द्वारका सेक्टर-25 के बीच होगी. 19 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे. इनमें से 12 किलोमीटर की दूरी भूतल पर होगी, जिस पर 16 स्टेशन होंगे. जबकि 7 किलोमीटर पर बने 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. यह मेट्रो लाइन मायापुरी, डाबड़ी, बामनोली और धूल सिरस होते हुए द्वारका तक जाएगी. भीड़भाड़ वाले इन इलाकों से गुजरने की वजह से यहां रहने वाले लाखों लोगों को इससे फायदा होगा.
रिठाला-नरेला लाइन पर भी दौड़ेगी मेट्रोलाइट
मेट्रो के चौथे फेज में रिठाला से नरेला के बीच भी मेट्रो चलाने का प्लान है. फिलहाल इसे अभी केंद्र सरकार ने पास नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसके पास करने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो इस लाइन पर भी केंद्र सरकार मेट्रोलाइट चलाने की योजना पर काम कर रही है. अगले कुछ महीनों में इस पर निर्णय हो सकता है. इसके शुरु होने से बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाके मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.
कैसी होती है मेट्रोलाइट
मेट्रोलाइट एक छोटा मेट्रो सिस्टम है. इसमें तीन कोच होते हैं जिसमें लगभग 300 लोग सफर कर सकते हैं. मेट्रोलाइट को चौथे फेज में बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि इससे मेट्रो की लागत में कमी आएगी. मेट्रोलाइट पहले से बनाई जा रही मेट्रो के मुकाबले 30 से 40 फीसदी तक सस्ती पड़ती है. इस वजह से अब मेट्रोलाइट पर डीएमआरसी एवं सरकार का ज्यादा जोर है.