ETV Bharat / state

literary festival 2023: सिनेमा और साहित्य, मीडिया, न्यू मीडिया के महाकाव्य विषयों पर हुईं परिचर्चाएँ

छह दिवसीय साहित्योत्सव के पांचवें दिन सिनेमा और साहित्य, भारत में आदिवासी समुदायों के महाकाव्य, डिजिटल दुनिया में प्रकाशन, मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य विषय पर परिचर्चा हुई. इसमें लेखकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही सीनियर पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को श्रद्धांजलि दी गई.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-March-2023/del-ndl-01-vis-7211314_15032023201018_1503f_1678891218_943.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-March-2023/del-ndl-01-vis-7211314_15032023201018_1503f_1678891218_943.jpg
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित छह दिवसीय साहित्योत्सव के पांचवें दिन के मुख्य आयोजनों में चार परिचर्चाएँ, इंडो-कज़ाक लेखक सम्मेलन, पूर्वोत्तरी, एलजीबीटीक्यू और राष्ट्रीय संगोष्ठी थी. परिचर्चाओं के विषय थे- सिनेमा और साहित्य, भारत में आदिवासी समुदायों के महाकाव्य, डिजिटल दुनिया में प्रकाशन, मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य.

सिनेमा और साहित्य परिचर्चा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध तमिल सिने गीतकार एवं लेखक वैरमुत्तु थे तथा इसमें रत्नोत्तमा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में प्रख्यात पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज, विनोद भारद्वाज, अजित राय और प्रदीप सरदाना शामिल हुए. रत्नोत्तमा सेनगुप्ता ने कहा कि देश में अभी फिल्म लिटरेसी की आवश्यकता है. इसके बेहतर होने पर ही साहित्य और सिनेमा के रिश्तों में उल्लेखनीय सुधार और बदलाव आएगा.

वेद प्रताप वैदिक को दी गई श्रद्धांजलिः मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य विषयक परिचर्चा का उद्घाटन वक्तव्य प्रख्यात पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को देना था, लेकिन कल यानी मंगलवार को अचानक हुए उनके निधन के कारण सभी ने उन्हें एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और आलोक मेहता की अध्यक्षता में सईद अंसारी, अंकुर डेका, प्रभात रंजन, बालेदु शर्मा दाधिच ने अपने विचार व्यक्त किए. द्वितीय सत्र मुकेश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसमें इरफान, ओंकारेश्वर पांडेय, शेखर जोशी एवं मा शर्मा ने अपने-अपने विचार प्रकट किए.

यह भी पढ़ेंः Farmers' Long March: मुंबई की ओर हजारों किसानों का लॉन्ग मार्च जारी, यातायात में बदलाव

सभी का मानना था कि न्यू मीडिया से संपर्क और संचार के नए रास्ते खुले हैं, लेकिन उसमें विषय की विश्वनीयता को परखने के लिए कोई उचित मापदंड न होने के कारण अर्थ का अनर्थ होने की संभावना भी बनी रहती है. डिजिटल दुनिया में प्रकाशन विषयक परिचर्चा का उद्घाटन प्रख्यात प्रकाशक अशोक घोष ने किया. इसमें रमेश के मित्तल एवं निर्मलकांति भट्टाचार्जी ने दो सत्रों की अध्यक्षता की.

कथा संधि कार्यक्रम में बुधवार को प्रख्यात उर्दू कथाकार अब्दुस समद से बातचीत की गई. उन्होंने अपनी कहानी ‘दीवार पर लिखी तहरीर’ प्रस्तुत की और उसकी सृजनात्मक यात्रा का विवरण श्रोताओं को दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जयंत कस्तुआर द्वारा ‘साहित्य एवं अभिनय: पाठ’ विषयक प्रस्तुति दी गई. गुरुवार को साहित्योत्सव का अंतिम दिन है और इस दिन बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां जैसे कहानी-कविता, चित्रकला प्रतियोगिताओं के अलावा बाल लेखकों की साहित्यिक यात्रा भी प्रस्तुत की जाएगी.

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित छह दिवसीय साहित्योत्सव के पांचवें दिन के मुख्य आयोजनों में चार परिचर्चाएँ, इंडो-कज़ाक लेखक सम्मेलन, पूर्वोत्तरी, एलजीबीटीक्यू और राष्ट्रीय संगोष्ठी थी. परिचर्चाओं के विषय थे- सिनेमा और साहित्य, भारत में आदिवासी समुदायों के महाकाव्य, डिजिटल दुनिया में प्रकाशन, मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य.

सिनेमा और साहित्य परिचर्चा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध तमिल सिने गीतकार एवं लेखक वैरमुत्तु थे तथा इसमें रत्नोत्तमा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में प्रख्यात पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज, विनोद भारद्वाज, अजित राय और प्रदीप सरदाना शामिल हुए. रत्नोत्तमा सेनगुप्ता ने कहा कि देश में अभी फिल्म लिटरेसी की आवश्यकता है. इसके बेहतर होने पर ही साहित्य और सिनेमा के रिश्तों में उल्लेखनीय सुधार और बदलाव आएगा.

वेद प्रताप वैदिक को दी गई श्रद्धांजलिः मीडिया, न्यू मीडिया और साहित्य विषयक परिचर्चा का उद्घाटन वक्तव्य प्रख्यात पत्रकार वेद प्रताप वैदिक को देना था, लेकिन कल यानी मंगलवार को अचानक हुए उनके निधन के कारण सभी ने उन्हें एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और आलोक मेहता की अध्यक्षता में सईद अंसारी, अंकुर डेका, प्रभात रंजन, बालेदु शर्मा दाधिच ने अपने विचार व्यक्त किए. द्वितीय सत्र मुकेश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इसमें इरफान, ओंकारेश्वर पांडेय, शेखर जोशी एवं मा शर्मा ने अपने-अपने विचार प्रकट किए.

यह भी पढ़ेंः Farmers' Long March: मुंबई की ओर हजारों किसानों का लॉन्ग मार्च जारी, यातायात में बदलाव

सभी का मानना था कि न्यू मीडिया से संपर्क और संचार के नए रास्ते खुले हैं, लेकिन उसमें विषय की विश्वनीयता को परखने के लिए कोई उचित मापदंड न होने के कारण अर्थ का अनर्थ होने की संभावना भी बनी रहती है. डिजिटल दुनिया में प्रकाशन विषयक परिचर्चा का उद्घाटन प्रख्यात प्रकाशक अशोक घोष ने किया. इसमें रमेश के मित्तल एवं निर्मलकांति भट्टाचार्जी ने दो सत्रों की अध्यक्षता की.

कथा संधि कार्यक्रम में बुधवार को प्रख्यात उर्दू कथाकार अब्दुस समद से बातचीत की गई. उन्होंने अपनी कहानी ‘दीवार पर लिखी तहरीर’ प्रस्तुत की और उसकी सृजनात्मक यात्रा का विवरण श्रोताओं को दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत जयंत कस्तुआर द्वारा ‘साहित्य एवं अभिनय: पाठ’ विषयक प्रस्तुति दी गई. गुरुवार को साहित्योत्सव का अंतिम दिन है और इस दिन बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां जैसे कहानी-कविता, चित्रकला प्रतियोगिताओं के अलावा बाल लेखकों की साहित्यिक यात्रा भी प्रस्तुत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.