नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी का पारा लगातार बढ़ते जा रहा है. वहीं बढ़ते पारा को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूली छात्रों को लू से बचाने को लेकर सर्कुलर जारी किया है. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है. जिसमें छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों को सावधानी बरतने और उपाय अपनाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि वह अपने साथ पानी की बोतल, टोपी और छाता जरूर लेकर चलें. इसके अलावा स्कूलों में पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है. साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि छात्रों को बार-बार पानी पीने के लिए कहा जाए जिससे कि वह खुद को गर्मी से बचा सके.
इसके अलावा जारी किए गए सर्कुलर में स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन करने के लिए कहा गया है. जिसमें कहा गया है कि सुबह स्कूल जल्दी शुरू कर दोपहर को जल्दी खत्म करें. स्कूल सुबह 7 बजे से शुरू कर सकते हैं. प्रार्थना को ग्राउंड में आयोजित करने की जगह बंद जगह में आयोजित की जाए. गेम्स के पीरियड को सुबह के समय में ही रखने का निर्देश दिया है. जिससे कि कुछ हद तक छात्रों को गर्मी से बचाया जा सके.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप