ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े दुरुस्त कराने में जुटी केजरीवाल सरकार

कोरोना से जुड़े आंकड़े को लेकर दिल्ली सरकार ने अब नया आदेश पारित किया है. आदेशों में अस्पतालों से कहा गया है कि वह समय पर डेथ समरी रिपोर्ट भेजें.

differences in statistics related to corona death
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की वजह से मौत का सही आंकड़े लोगों के सामने ना रखने का इल्जाम विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर लगाया है. वहीं सरकार ने आदेश जारी कर सभी अस्पतालों से समय पर डेथ समरी जारी करने और रिपोर्ट भेजने के लिए कह दिया.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े दुरुस्त कराने में जुटी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार अब हर अस्पताल के नोडल ऑफिसर को इसके लिए जिम्मेदार बनाएगी. हालांकि खास बात है कि अस्पताल लगातार आंकड़े नहीं देने की बात से इंकार ही करते आए हैं. दरअसल ये मामला उस वक्त और बढ़ गया था जबकि 4 बड़े अस्पतालों के आंकड़ों और दिल्ली सरकार के आंकड़ों में अंतर दिखा.

मनोज तिवारी ने बोला था हमला

भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़ों पर झूठ बोल रही है और यह समझ नहीं आ रहा कि वह ऐसा क्यों कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार जो आंकड़े बताती है, असल में उससे अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं ऐसे में यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी सफाई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस पर सफाई भी दी. वहीं दिल्ली में अस्पतालों और सरकारी आंकड़ों में फर्क के मामले में जब तूल पकड़ लिया तो दिल्ली सरकार ने इस बाबत एक आदेश पास किया है.

नोडल ऑफिसर पर जिम्मेदारी

इसमें ये कहा गया है कि अब कोरोना से हो रही मौतों के लिए हर अस्पताल एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करेगा. रोजाना स्टेट सर्विलांस टीम और डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी रिपोर्ट. रोजाना 5:30 बजे डेथ ऑडिट कमिटी बताएगी कि मौत कोरोना से है या नहीं. ऐसा अगर नहीं होता है तो लिखित स्पष्टीकरण देना होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की वजह से मौत का सही आंकड़े लोगों के सामने ना रखने का इल्जाम विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर लगाया है. वहीं सरकार ने आदेश जारी कर सभी अस्पतालों से समय पर डेथ समरी जारी करने और रिपोर्ट भेजने के लिए कह दिया.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े दुरुस्त कराने में जुटी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार अब हर अस्पताल के नोडल ऑफिसर को इसके लिए जिम्मेदार बनाएगी. हालांकि खास बात है कि अस्पताल लगातार आंकड़े नहीं देने की बात से इंकार ही करते आए हैं. दरअसल ये मामला उस वक्त और बढ़ गया था जबकि 4 बड़े अस्पतालों के आंकड़ों और दिल्ली सरकार के आंकड़ों में अंतर दिखा.

मनोज तिवारी ने बोला था हमला

भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार आंकड़ों पर झूठ बोल रही है और यह समझ नहीं आ रहा कि वह ऐसा क्यों कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार जो आंकड़े बताती है, असल में उससे अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं ऐसे में यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी सफाई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस पर सफाई भी दी. वहीं दिल्ली में अस्पतालों और सरकारी आंकड़ों में फर्क के मामले में जब तूल पकड़ लिया तो दिल्ली सरकार ने इस बाबत एक आदेश पास किया है.

नोडल ऑफिसर पर जिम्मेदारी

इसमें ये कहा गया है कि अब कोरोना से हो रही मौतों के लिए हर अस्पताल एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करेगा. रोजाना स्टेट सर्विलांस टीम और डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी रिपोर्ट. रोजाना 5:30 बजे डेथ ऑडिट कमिटी बताएगी कि मौत कोरोना से है या नहीं. ऐसा अगर नहीं होता है तो लिखित स्पष्टीकरण देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.