ETV Bharat / state

सावन का पहला सोमवारः छोटे मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु

दक्षिण दिल्ली कालकाजी स्थित महापीपलेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही भक्त लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन करवाने की कोशिश की जा रही है.

devotees reached shiva temples for jalabhishek on sawan somvar vrat
सावन का पहला सोमवार
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:15 PM IST

नई दिल्लीः सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे. राजधानी दिल्ली में मंदिरों को भले ही खोल दिया गया है, लेकिन अभी श्रद्धालुओं के बड़े मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. दक्षिण दिल्ली कालकाजी स्थित महापीपलेश्वर शिव मंदिर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे.

सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु फूल, फल, बेलपत्र, दूध-दही पंचामृत, गंगाजल आदि अर्पित करने के लिए मंदिरों में पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही भक्त लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन करवाने की कोशिश की जा रही है. श्रद्धालु भी मास्क पहनकर ही मंदिर में आ रहे हैं और एक-एक करके शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं.

छोटे मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु

ये भी पढ़ेंः- छोटा हरिद्वार गंगनहर और दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु कर रहे भगवान शिव का जलाभिषेक

मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु अनीता मंडल ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है. भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. हर साल सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं और जलाभिषेक करने के लिए मंदिर नहीं जाती है. उन्होंने बताया कि भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है.

ये भी पढ़ेंः- सावन का पहला सोमवार: कालकाजी मंदिर में सन्नाटा, द्वारका के शिव मंदिर में भक्तों की कतार

इसके साथ ही श्रद्धालु सुनीता ने कहा कि सावन के सोमवार के दिन वह हर साल व्रत करती हैं. सुबह जल्दी उठकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचती है. शिवलिंग पर फल-फूल, भांग-धतूरा अर्पित किया जाता है. आज की मान्यता बेहद खास है. भगवान भोलेनाथ हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं.

नई दिल्लीः सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे. राजधानी दिल्ली में मंदिरों को भले ही खोल दिया गया है, लेकिन अभी श्रद्धालुओं के बड़े मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. दक्षिण दिल्ली कालकाजी स्थित महापीपलेश्वर शिव मंदिर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे.

सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालु फूल, फल, बेलपत्र, दूध-दही पंचामृत, गंगाजल आदि अर्पित करने के लिए मंदिरों में पहुंचे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही भक्त लगातार दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनना जैसे नियमों का पालन करवाने की कोशिश की जा रही है. श्रद्धालु भी मास्क पहनकर ही मंदिर में आ रहे हैं और एक-एक करके शिवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं.

छोटे मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु

ये भी पढ़ेंः- छोटा हरिद्वार गंगनहर और दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु कर रहे भगवान शिव का जलाभिषेक

मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु अनीता मंडल ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है. भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे हैं. हर साल सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं और जलाभिषेक करने के लिए मंदिर नहीं जाती है. उन्होंने बताया कि भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है.

ये भी पढ़ेंः- सावन का पहला सोमवार: कालकाजी मंदिर में सन्नाटा, द्वारका के शिव मंदिर में भक्तों की कतार

इसके साथ ही श्रद्धालु सुनीता ने कहा कि सावन के सोमवार के दिन वह हर साल व्रत करती हैं. सुबह जल्दी उठकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचती है. शिवलिंग पर फल-फूल, भांग-धतूरा अर्पित किया जाता है. आज की मान्यता बेहद खास है. भगवान भोलेनाथ हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.