नई दिल्ली: देश भर में नवरात्र त्योहारों की धूम है. इसको लेकर बाजारों में भी रौनक दिखाई दे रही है. बाजार फूलों से सज चुके हैं. जगह-जगह फूलों की दुकान भी खुल चुके हैं. मंदिरों के आसपास फूल बिक रहे हैं, लेकिन बेचने वाले मायूस हैं क्योंकि उन्हें इस बार बाजार में फूलों के ग्राहक कम मिल रहे हैं. फूलों के दामों में गिरावट के बाद भी इस बार फूल खरीदने वाले ग्राहक कम होने से फूल व्यवसायी चिंतित है.
फुटपाथ पर रंग बिरंगी फूलों से बनी माला, गेंदा के कई किस्म के फूल, गुलाब की पत्तियां और अशोक के पत्ते बिक रहे हैं. इस बार गेंदा फूल के दाम 200 रुपए जी जगह 120 रुपए ही है. फुटपाथ पर फूल बेचने वाली महिलाओं ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार गेंदे के फूल सस्ते है. कुछ दिनों पहले ही गणेश चतुर्थी के अवसर पर गेंदे का फूल महंगा बिक रहा था. अब सस्ता होने के बावजूद दुकानदारी खास नहीं दिख रही है.
एक अन्य दुकानदार का कहना है कि नवरात्र आधा बीत चुका है. गुरूवार के बाद केवल अब चार दिन और बाकी है. नवरात्र के अवसर पर बाजारों में रौनक तो है, लेकिन गेंदे के फूलों की बिक्री में कमी है. हालांकि, अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग तरह के फूलों की डिमांड है. तस्वीर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी की जगदम्बा मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. जगदम्बा मार्केट में फूलों की रेडिया सजी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन इन रेडियो पर ग्राहक न के बराबर ही दिखाई दे रहे है. दुकानदार इसी उम्मीद पर काम कर रहे हैं कि आज नहीं तो कल उनकी दुकान पर ग्राहक जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में अब औद्योगिक प्रदूषण पर वार, एक महीने तक चलेगा अभियान: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बनेगा एसटीएफ का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्ग मीटर जमीन हुई आवंटित