ETV Bharat / state

गुजरात नगर निगम चुनाव: सिसोदिया ने रोड शो में खेला कार्यकर्ताओं के साथ गरबा - मनीष सिसोदिया ने खेला गरबा सूरत रोड शो

आम आदमी पार्टी गुजरात में नगर निगम के चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है. इसलिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों गुजरात दौरे पर है. वहीं आज सिसोदिया ने सूरत में रोड शो निकाला. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ गरबा खेलते हुए नजर आए.

manish sisodia play garba
सिसोदिया ने खेला गरबा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:14 PM IST

नई दिल्ली/सूरत: गुजरात नगर निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है क्योंकि अब चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भाजपा का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. मनीष सिसोदिया, जो भाजपा के गढ़ में रोड शो करके अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे ने मतदाताओं को खुश करने की कोशिश की.

सिसोदिया ने रोड शो में खेला कार्यकर्ताओं के साथ गरबा

सिसोदिया ने खेला गरबा

मनीष सिसोदिया का भव्य रोड शो सूरत के पाटीदार निर्वाचन क्षेत्र में देखा गया. यह पहली बार है, जब आम आदमी पार्टी ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में प्रवेश किया है. बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा से सीधे लड़ने के लिए गुजरात में डेरा डाल दिया है. रोड शो दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरबा खेला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी उनके साथ मौजूद थे. रैली के दौरान 'जय सरदार जय पाटीदार' के नारे में लगाए गए.

ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू से पूछताछ में जांच एजेंसियों को मिले कुछ अहम सुराग

बड़ी संख्या में मौजूद रहें कार्यकर्ता

मनीष सिसोदिया की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम भी भाजपा के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह पहली बार है जब आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले संजय सिंह की रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

नई दिल्ली/सूरत: गुजरात नगर निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है क्योंकि अब चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भाजपा का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. मनीष सिसोदिया, जो भाजपा के गढ़ में रोड शो करके अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे ने मतदाताओं को खुश करने की कोशिश की.

सिसोदिया ने रोड शो में खेला कार्यकर्ताओं के साथ गरबा

सिसोदिया ने खेला गरबा

मनीष सिसोदिया का भव्य रोड शो सूरत के पाटीदार निर्वाचन क्षेत्र में देखा गया. यह पहली बार है, जब आम आदमी पार्टी ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में प्रवेश किया है. बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा से सीधे लड़ने के लिए गुजरात में डेरा डाल दिया है. रोड शो दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरबा खेला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी उनके साथ मौजूद थे. रैली के दौरान 'जय सरदार जय पाटीदार' के नारे में लगाए गए.

ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू से पूछताछ में जांच एजेंसियों को मिले कुछ अहम सुराग

बड़ी संख्या में मौजूद रहें कार्यकर्ता

मनीष सिसोदिया की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम भी भाजपा के लिए चिंता का विषय है क्योंकि यह पहली बार है जब आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. इससे पहले संजय सिंह की रैली में इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.