ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू के मामले हुए 316, बीते हफ्ते 50 नए मामले आए सामने - दिल्ली नगर निगम रिपोर्ट

दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 50, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि राजधानी में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

dengue and malaria in delhi 50 new cases reported last week
दिल्ली डेंगू
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में राजधानी में डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 316 हो गए हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

सोमवार को आई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 50, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े पूरी दिल्ली के हैं, जिसमें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंट और तीनों नगर निगम शामिल हैं.

सावधानी बरतने की जरूरत

अधिकारियों की मानें तो अब इन बीमारियों का डाउनफॉल शुरू होगा. बारिश का मौसम जा चुका है. ऐसे में इन बीमारियों के फैलने की आशंका भी कम हो गई हैं. हालांकि हमें सावधान रहना होगा. पहले के प्रजनन अब भी लोगों को बीमार कर सकते हैं. जरूरत हैं कि सभी सावधानी बरतें.

उधर एजेंसियां जागरूकता के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रही हैं. मौजूदा समय में 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा घरों को चेक किया जा चुका है. 89 हजार 343 घरों में लार्वा पाया गया है. उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में राजधानी में डेंगू के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 316 हो गए हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

सोमवार को आई नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 50, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया के 2 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े पूरी दिल्ली के हैं, जिसमें नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंट और तीनों नगर निगम शामिल हैं.

सावधानी बरतने की जरूरत

अधिकारियों की मानें तो अब इन बीमारियों का डाउनफॉल शुरू होगा. बारिश का मौसम जा चुका है. ऐसे में इन बीमारियों के फैलने की आशंका भी कम हो गई हैं. हालांकि हमें सावधान रहना होगा. पहले के प्रजनन अब भी लोगों को बीमार कर सकते हैं. जरूरत हैं कि सभी सावधानी बरतें.

उधर एजेंसियां जागरूकता के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रही हैं. मौजूदा समय में 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा घरों को चेक किया जा चुका है. 89 हजार 343 घरों में लार्वा पाया गया है. उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.