ETV Bharat / state

गर्मी तो मार ही डालेगी! आज 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद लोगों को एक बार फिर गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है.

गर्मी अभी और करेगी परेशान
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है. लेकिन आज से दिल्ली का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आज दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.

फिर बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है. अगले 2 दिन तो धूप रहेगी लेकिन 24 और 25 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बारिश भी पड़ सकती है.

गर्मी अभी और करेगी परेशान

कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
गुरुवार के पूर्वानुमानों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.

दिल्ली में मानसून अभी दूर है. 28 से 29 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. शायद यही कारण है कि अभी तक दिल्ली में प्री-मानसून बारिश देखने को नहीं मिली.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है. लेकिन आज से दिल्ली का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. आज दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.

फिर बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है. अगले 2 दिन तो धूप रहेगी लेकिन 24 और 25 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बारिश भी पड़ सकती है.

गर्मी अभी और करेगी परेशान

कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
गुरुवार के पूर्वानुमानों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.

दिल्ली में मानसून अभी दूर है. 28 से 29 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. शायद यही कारण है कि अभी तक दिल्ली में प्री-मानसून बारिश देखने को नहीं मिली.

Intro:नई दिल्ली:
तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते पिछले दिनों मिली गर्मी से हल्की राहत आज से कम हो जाएगी. आज से अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. राहत की बात है कि लू का प्रकोप अब दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा.


Body:मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्री-मानसून बारिश इस बार निराश कर सकती है. अगले 2 दिन जहां इलाकों में धूप नजर आएगी तो वहीं 24 और 25 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि इस दौरान हल्की फुल्की बारिश और हवाएं भी धूप के असर को कम कर सकती है.

गुरुवार के पूर्वानुमानों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान 39 तो वहीं न्यूनतम 25 के आसपास रह सकता है. इस दिन के लिए यहां बारिश की संभावनाएं नहीं हैं.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम था. वहीं यहां का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री भी सामन्य से 4 डिग्री कम रहा था. प्रादेशिक मौसम केंद्र के रिकॉर्ड के मुताबिक, यहां हवा में नमी का स्तर भी 41 से 85 फीसदी तक था.


Conclusion:अभी के समय में मॉनसून काफी लेट है. दिल्ली में इसका पहुंचने का समय 28 और 29 जून होता है. अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने इसके लेट आगमन की सम्भवनाएँ जताई है. शायद यही कारण है कि बहुत अच्छी प्री-मॉनसून बारिश भी अभी तक देखने को नहीं मिली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.