नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में बारिश हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक हल्का सिस्टम डेवेलप हो रहा है. सुबह-सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को भी मिली है. शाम तक ये अन्य इलाकों में भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-पहला वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर एसडीएमसी ने स्थापित किया आयाम: राजपाल सिंह
इससे पहले बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान सीजन के सबसे कम 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ये इस सीजन का सबसे कम है. साथ ही इस तापमान के साथ नए साल का दिन दशक के सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ है.