ETV Bharat / state

हेपेटाइटिस से पीड़ित दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत - दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत

दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत हो गई. वीना रानी हेपेटाइटिस से पीड़ित थी. वीना की मौत की पुष्टि दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने की.

white tigress Veena Rani dies
white tigress Veena Rani dies
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: हेपेटाइटिस से पीड़ित दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने की है. दिल्ली जू ने सोमवार को देर शाम इस बात की जानकारी दी थी कि दिल्ली जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव वीना रानी बीमार हो गई है. वीना के इलाज और इसकी देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी गई है. साथ ही इस सफेद बाघिन के स्वास्थ्य से संबंधित पल-पल की अपडेट जू निदेशक आकांक्षा महाजन को दी जा रही है.

बताते चलें कि वीना रानी (सफेद बाघिन) दिल्ली जू की सबसे उम्र दराज वन्यजीवों में से एक थी. दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव सफेद बाघिन वीना रानी की तबियत बीते दिनों खराब हो गई थी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से बाघिन ने खुराक नहीं ली है. उन्होंने बताया की वीना के स्वास्थ्य से संबंधित ब्लड सैंपल लिए गए. रक्त प्रोफाइल चित्र से पता चला है कि वीना रानी हेपेटाइटिस से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि जू प्रशासन और पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में सफेद बाघिन को देखरेख की जा रही थी. लेकिन हमारी मेहनत रंग नहीं लाई और हमने अपने सबसे बुजुर्ग सदस्य को खो दिया.

पहले तबियत खराब होने की सूचना, फिर मौत: दिल्ली जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव वीना रानी (सफेद बाघिन) जिसकी उम्र 17 साल थी. दिल्ली जू की तरफ से शाम 6.34 पर जानकारी दी गई कि सफेद बाघिन की तबियत खराब है और जांच में पता चला है कि वह हेपेटाइटिस से पीड़ित है. वहीं करीब एक घंटे के भीतर शाम 7.32 पर दिल्ली जू की ओर से जानकारी दी कि वीना रानी (सफेद बाघिन) की मौत हो गई है.

इससे पहले भी हुई थी बाघिन के बच्चों की मौत: दिल्ली जू में सोमवार को दुखद खबर सामने आई. इससे पहले हम जू में देखे तो कुछ दिनों पहले ही जूनियर विजय (सफेद बाघ) की पत्नी सीता (सफेद बाघिन) के एक बच्चे की मौत हो थी. वहीं अन्य बच्चा बीमार हो गया था. हालांकि अब सफेद बाघिन के बच्चे की तबियत ठीक है.

ये भी पढ़ें: WOMAN CONSTABLE DEATH: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव

नई दिल्ली: हेपेटाइटिस से पीड़ित दिल्ली चिड़ियाघर की सफेद बाघिन वीना रानी की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि दिल्ली जू निदेशक आकांक्षा महाजन ने की है. दिल्ली जू ने सोमवार को देर शाम इस बात की जानकारी दी थी कि दिल्ली जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव वीना रानी बीमार हो गई है. वीना के इलाज और इसकी देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम लगा दी गई है. साथ ही इस सफेद बाघिन के स्वास्थ्य से संबंधित पल-पल की अपडेट जू निदेशक आकांक्षा महाजन को दी जा रही है.

बताते चलें कि वीना रानी (सफेद बाघिन) दिल्ली जू की सबसे उम्र दराज वन्यजीवों में से एक थी. दिल्ली जू की निदेशक आकांक्षा महाजन ने बताया कि जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव सफेद बाघिन वीना रानी की तबियत बीते दिनों खराब हो गई थी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से बाघिन ने खुराक नहीं ली है. उन्होंने बताया की वीना के स्वास्थ्य से संबंधित ब्लड सैंपल लिए गए. रक्त प्रोफाइल चित्र से पता चला है कि वीना रानी हेपेटाइटिस से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि जू प्रशासन और पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में सफेद बाघिन को देखरेख की जा रही थी. लेकिन हमारी मेहनत रंग नहीं लाई और हमने अपने सबसे बुजुर्ग सदस्य को खो दिया.

पहले तबियत खराब होने की सूचना, फिर मौत: दिल्ली जू की सबसे बुजुर्ग वन्यजीव वीना रानी (सफेद बाघिन) जिसकी उम्र 17 साल थी. दिल्ली जू की तरफ से शाम 6.34 पर जानकारी दी गई कि सफेद बाघिन की तबियत खराब है और जांच में पता चला है कि वह हेपेटाइटिस से पीड़ित है. वहीं करीब एक घंटे के भीतर शाम 7.32 पर दिल्ली जू की ओर से जानकारी दी कि वीना रानी (सफेद बाघिन) की मौत हो गई है.

इससे पहले भी हुई थी बाघिन के बच्चों की मौत: दिल्ली जू में सोमवार को दुखद खबर सामने आई. इससे पहले हम जू में देखे तो कुछ दिनों पहले ही जूनियर विजय (सफेद बाघ) की पत्नी सीता (सफेद बाघिन) के एक बच्चे की मौत हो थी. वहीं अन्य बच्चा बीमार हो गया था. हालांकि अब सफेद बाघिन के बच्चे की तबियत ठीक है.

ये भी पढ़ें: WOMAN CONSTABLE DEATH: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.