नई दिल्ली: विवादित धर्मगुरु बाबा राम रहीम को पैरोल दिए जाने को लेकर दिल्ली महिला (Swati Maliwal question to Haryana CM) आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कई सवाल उठाए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पांच सवाल पूछे हैं. ट्वीट में पैरोल को लेकर गृह मंत्री और जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तर्क दिए जाने को लेकर सवाल भी उठाए गए हैं. बता दे बाबा राम रहीम को हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में पंचकूला कोर्ट ने दोषी माना था, जिसके बाद से वह कई मौके पर पैरोल पर बाहर आ चुका है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पांच सवाल पूछे. मालीवाल ने अपने ट्वीट में पूछा कि किसी कोर्ट ने बाबा राम रहीम के पैरोल की अर्जी मंजूर की है? दूसरे सवाल में मालीवाल ने पूछा कि हरयाणा सरकार के मंत्री ने कहा कि पैरोल आपकी सरकार के जेल विभाग का मुद्दा है तो क्या गृह मंत्री अनिल विज ने गलत जानकारी दी क्या जिलाधिकारी ने पैरोल दी है? तीसरे सवाल में स्वाति मालीवाल ने पैरोल नियमों का हवाला देते हुए पूछा कि पैरोल बेहद जरूरी मामलों में ही दी जाती है तो ऐसा क्या मामला था जिसमें राम रहीम को पैरोल दी गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को तोहफा, 727 TGT का PGT पदों पर हुआ प्रमोशन
मालीवाल ने अपने चौथे सवाल में राम रहीम के सत्संग में शामिल होने वाले सरकारी अधिकारियों एवं नेताओं को निलंबित करने की मांग की है. वही आखरी सवाल में स्वाति मालीवाल ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनकी सरकार ने राम रहीम को गुड प्रोडक्ट प्रिजनर माना है, जिसके चलते राम रहीम को उसकी इच्छा अनुसार पैरोल दे दी जाती है.
-
गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मुख्यमंत्री @MLKhattar जी से 5 सवाल - pic.twitter.com/aHfY6LFdfW
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मुख्यमंत्री @MLKhattar जी से 5 सवाल - pic.twitter.com/aHfY6LFdfW
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 27, 2022गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मुख्यमंत्री @MLKhattar जी से 5 सवाल - pic.twitter.com/aHfY6LFdfW
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 27, 2022
बता दे हरियाणा में बाबा राम रहीम के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. उनका डेरा सच्चा सौदा राजनीतिक रूप से भी बेहद सक्रिय रहा है. प्रत्येक चुनाव से पहले डेरे की तरफ से समर्थित पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट देने की लोगों से अपील की जाती रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप