ETV Bharat / state

दिल्ली को अगले 3 से 4 दिन में मिलेगी 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन - दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत

दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राव ने जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली को 480 से 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी.

delhi will get 520 metric tons of oxygen in 3 to 4 days
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली को अगले तीन-चार दिनों में 480 से 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलनी शुरु हो जाएगी. इस बात की जानकारी हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने हाईकोर्ट को दी.

दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीजन

सुनवाई के दौरान राव ने जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच से अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली को 480 से 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि अगले 1 हफ्ते के दौरान यह बढ़कर 550 से 600 मीट्रिक टन हो जाएगी. राव ने कहा कि वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए सप्लायर्स की एक बैठक हुई. धीरे-धीरे सप्लायर ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर काम कर रही हैं.


ऑक्सीजन के भंडारण की कमी

राजशेखर राव ने कहा कि ऑक्सीजन के भंडारण की कमी है. तब कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन का भंडारण पेट्रोलियम पदार्थों की तरह करने की जरुरत है. राव ने कहा कि आईएसओ कंटेनर्स ही हो सकते हैं, क्योंकि भंडारण के लिए डिपो बनाने में काफी समय लगेगा. राव ने कहा कि जिन्हें तत्काल जरुरत हो, उन्हें ऑक्सीजन दी जाए.

ये भी पढ़ें:-72 लाख लोगों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन देगी दिल्ली सरकार: सीएम केजरीवाल

ऑक्सीजन सिलेंडर का बैंक बनाने की जरुरत

राव ने कहा कि रिफिलर्स के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें आम लोगों को रिफिलिंग करने के मसले पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि रिफिलिंग सेंटर्स पर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस की तैनाती जरुरी है. राव ने कहा कि लोगों को भी शिक्षित करने की जरुरत है. राव ने कहा कि कल एक व्यक्ति उनके पास हाईड्रोजन सिलेंडर लेकर रिफिलिंग करवाने पहुंचा.

ये भी पढ़ें:- GNCTD संशोधन कानून: दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया केंद्र सरकार को नोटिस

राव ने कहा कि हमने अपने साथियों से कहा है कि लोगों में जागरुकता पैदा करें ताकि वे सिलेंडर और दवाईयों की जमाखोरी नहीं करें. एक सिलेंडर रखने से भी लोगों की मौत हो रही है, तब कोर्ट ने कहा कि इसके लिए एक बैंक स्थापित हो सकता है. तब राव ने कहा कि ये बैंकों सेना और अर्धसैन्य बलों के हाथों में दिए जा सकते हैं. तब कोर्ट ने कहा कि हम ब्लड बैंक की तरह बात कर रहे हैं ताकि वहां सुरक्षा हो और भरोसा भी. तब राव ने कहा कि वहां ऑक्सीजन सिलेंडर भी सुरक्षित रहेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली को अगले तीन-चार दिनों में 480 से 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलनी शुरु हो जाएगी. इस बात की जानकारी हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्युरी राजशेखर राव ने हाईकोर्ट को दी.

दिल्ली को मिलेगी ऑक्सीजन

सुनवाई के दौरान राव ने जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच से अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली को 480 से 520 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी और उम्मीद की जा रही है कि अगले 1 हफ्ते के दौरान यह बढ़कर 550 से 600 मीट्रिक टन हो जाएगी. राव ने कहा कि वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए सप्लायर्स की एक बैठक हुई. धीरे-धीरे सप्लायर ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर काम कर रही हैं.


ऑक्सीजन के भंडारण की कमी

राजशेखर राव ने कहा कि ऑक्सीजन के भंडारण की कमी है. तब कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन का भंडारण पेट्रोलियम पदार्थों की तरह करने की जरुरत है. राव ने कहा कि आईएसओ कंटेनर्स ही हो सकते हैं, क्योंकि भंडारण के लिए डिपो बनाने में काफी समय लगेगा. राव ने कहा कि जिन्हें तत्काल जरुरत हो, उन्हें ऑक्सीजन दी जाए.

ये भी पढ़ें:-72 लाख लोगों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन देगी दिल्ली सरकार: सीएम केजरीवाल

ऑक्सीजन सिलेंडर का बैंक बनाने की जरुरत

राव ने कहा कि रिफिलर्स के साथ उनकी बैठक हुई थी, जिसमें आम लोगों को रिफिलिंग करने के मसले पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि रिफिलिंग सेंटर्स पर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो इसके लिए पुलिस की तैनाती जरुरी है. राव ने कहा कि लोगों को भी शिक्षित करने की जरुरत है. राव ने कहा कि कल एक व्यक्ति उनके पास हाईड्रोजन सिलेंडर लेकर रिफिलिंग करवाने पहुंचा.

ये भी पढ़ें:- GNCTD संशोधन कानून: दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया केंद्र सरकार को नोटिस

राव ने कहा कि हमने अपने साथियों से कहा है कि लोगों में जागरुकता पैदा करें ताकि वे सिलेंडर और दवाईयों की जमाखोरी नहीं करें. एक सिलेंडर रखने से भी लोगों की मौत हो रही है, तब कोर्ट ने कहा कि इसके लिए एक बैंक स्थापित हो सकता है. तब राव ने कहा कि ये बैंकों सेना और अर्धसैन्य बलों के हाथों में दिए जा सकते हैं. तब कोर्ट ने कहा कि हम ब्लड बैंक की तरह बात कर रहे हैं ताकि वहां सुरक्षा हो और भरोसा भी. तब राव ने कहा कि वहां ऑक्सीजन सिलेंडर भी सुरक्षित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.