नई दिल्लीः पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में रात और दिन के तापमान में काफी बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में रात के समय तापमान में काफी कमी देखी गई है. 20- 21 डिग्री से कम होकर यह तापमान 18 डिग्री तक आ गया है. इसके बाद रात के समय गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह के समय ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में होने वाली बारिश का असर राजधानी दिल्ली में भी पड़ने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन-चार दिनों में दिल्ली का तापमान तेजी से गिरेगा और शाम और रात के समय ठंड का आभास होने लगेगा. अक्टूबर माह की शुरुआत से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला है और अब घरों में एसी कूलर शाम के वक्त लगभग बंद हो चुके हैं. तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस साल ठंड की वापसी जल्दी हो सकती है. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से अच्छी खासी ठंड पड़ेगी और शाम के समय बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी. दिल्ली से मानसून की विदाई हो चुकी है और अब लोगों को गर्मी से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी दिल्ली के अगर गुरुवार के तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 45 से 95 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार अगर शुक्रवार के तापमान की बात की जाए तो आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. वही 7 और 8 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा दर्ज किया जा सकता है.
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब पूरी तरह से खराब होती हुई नजर आ रही है. सीपीसीबी यानी केंद्रीय नियंत्रण एवं प्रदूषण बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 6:10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 211 रहा है. जबकि दिल्ली एनसीआर के इलाकों जैसे फरीदाबाद में 210, गुरुग्राम 267, गाजियाबाद 202, ग्रेटर नोएडा 257, हिसार 122, हापुड़ 237 रहा है. दिल्ली के अन्य इलाकों जैसे अलीपुर में 184,आईटीओ दिल्ली 195, श्री फोर्ट 196, मंदिर मार्ग 170, लोधी रोड 167 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 156 नेहरू नगर 193 पटपरगंज 197, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 181, अशोक विहार 178 नजफगढ़ 163, मेजर ध्यानचंद 184, ओखला 186, श्री अरविंदो मार्ग 171, दिलशाद गार्डन 156, बुराड़ी क्रॉसिंग 192, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्थिति में पहुंच गया है. सबसे अधिक मुंडका 354, शादीपुर 333 द्वारका 244, आरके पुरम 224, पंजाबी बाग 223, द्वारका सेक्टर - 8 232 सोनिया विहार 206, जहांगीरपुरी 241 रोहिणी 222, विवेक विहार 212 नरेला 227, वजीरपुर 257, बवाना 242, पूषा 210, आनंद विहार 239, न्यू मोती बाग 249 है, जो खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत