नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है. वहीं बीते गुरुवार को कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिली. इसके बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान भी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हवा में नमी का अधिकतम स्तर 85 फीसदी व न्यूनतम नमी का स्तर 53 फीसदी रहा. तापमान में बढ़ोतरी के कारण कल दिल्ली में गर्मी का एहसास दिनभर होता रहा और शाम 5:00 बजे के बाद आसमान में बादल छाए और कल कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे उमस और बढ़ गई.
वहीं, आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27°c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 37°c (डिग्री सेल्सियस) तक जाने की उम्मीद है. पूरे दिन तापमान 28°c (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की संभावना है. 4.24 की रफ्तार से हवा चलेगी और 7.09 की रफ्तार के साथ 147 डिग्री पर हवा चलेगी. इस दौरान मौसम सुहाना बना रहेगा. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. IMD मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. दिल्ली का औसतन तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच बना रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार आज सुबह 5:00 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 98 दर्ज किया गया है जबकि इन इलाकों में जिसमें आईटीओ में 73, श्री फोर्ट 86, मंदिर मार्ग 73, शादीपुर 93, लोधी रोड 66, आईजीआई एयरपोर्ट 84, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 45, नेहरू नगर 78, पटपड़गंज 90 डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 66, विवेक विहार 96, नजफगढ़ 56, मेजर ध्यानचंद 71, ओखला 84, अरविंदो मार्ग 77, बुराड़ी क्रॉसिंग 98, जबकि सर्वाधिक मुंडका 152, पूसा दिल्ली 129, आनंद विहार 177, न्यू मोती बाग 103, नरेला 124, बवाना 118, रोहिणी 111, जहांगीरपुरी 113, सोनिया विहार 115, अशोक विहार 106, नॉर्थ कैंपस डीयू 116,पूसा रोड 112, आया नगर 104,आरके पुरम 111, अलीपुर 115 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े-दिल्ली में बारिश कमजोर होते ही दिखने लगा गर्मी का असर, जानें मौसम का ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें-Delhi NCR में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट, हवा की गुणवत्ता में भी हुआ सुधार, जानें आज कै मौसम का हाल