नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. गुरुवार को भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने सम्मेलन स्थल भारत मंडपम के लिए 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने अलग से जी-20 बुलेटिन भी जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार 8 सितंबर को भी बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 9 सितंबर (शनिवार) को अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहेगा. अधिकतम नमी का स्तर 85-95 फीसदी और न्यूनतम 50-60 फीसदी रहेगा. रविवार 10 सितंबर को भी बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहेगा. नमी का स्तर 85-95 और न्यूनतम नमी का स्तर 50-60 फीसदी के बीच ही रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बीते गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला है. इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की सी कमी हुई. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस लिहाज से राहत है, क्योंकि पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. मौसम विभाग ने कहा कि जिन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, उनमें बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मुंडका, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा के बहादुरगढ़, फरुखनगर और रेवाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः
Weather Update : IMD ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया, जानें मौसम का हाल