नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को मौसम खुशगवार रहने की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो से तीन दिन में राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. 31 मई तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बीते चार-पांच दिन से लगातार चल रही लू और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज ठंडा कर दिया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह यह बारिश हुई है. बारिश के कारण तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. बारिश का दौर आज भी जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, तोड़े नीलामी के सारे रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली और इसके आसपास इलाकों में आंधी के बाद तेज बरसात हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 28 मई तक मौसम में निरंतर बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है. वहीं मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण भी घटा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 106 रहा. इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता का स्तर दो-तीन दिनों के बीच इसी के आसपास रहेगा.
वहीं गुरुवार देर शाम हुए तेज आंधी और बारिश के बाद दिल्ली जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम की वजह से राजस्थान के जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है. 30 मई तक लू चलने की भी संभावना नहीं है.